बिहार में भारी बारिश से नदियां उफान पर है. हर जगह नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. जो की अब बिहार में आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है की 48 घंटों के दौरान बिहार में हवा 30 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है.
आपको बता दे की बिहार के पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज में आज यानी की 17 जुलाई को कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर में बारिश होने का अनुमान है.
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया की बिहार के उत्तर-पश्चिम, उत्तर पू्र्व और दक्षिण-पूर्व भागों के एक या दो जगहों पर मेघगर्जन व वज्रपात होने का अनुमान है. इसके साथ ही राज्य में तापमान में गिरावट होने वाली है.