बिहार के लोग दिवाली-छठ के लिए दिल्ली और देश के अन्य शहरों से बिहार आते है. लेकिन अभी से ही बिहार जाने वाली ट्रेनों में सभी प्रमुख ट्रेनों में टिकट फुल है. जो की अब टिकट मिलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है.
आपको बता दे की ज्यादातर ट्रेनों में 25 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच हर क्लास में रिग्रेट आ रहा है.जैसा की आपको मालूम होगा की एक नंवबर को दिवाली और 7-8 नवबंर को छठ पूजा है. इन दोनों त्योहारों में लोग अपने घर यानी की बिहार आते है.
अब बिहार आने वाले लोगों के सामने टिकट हासिल करने का एक ही तरीका है तत्काल टिकट. लेकिन, तत्काल बुकिंग को लेकर अलग ही भसड़ रहती है. दोस्तों नई दिल्ली से दरभंगा और बरौनी के लिए हर दिन दो क्लोन ट्रेनें चलती हैं.
जो की ट्रेन नंबर 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल और 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल. इन दोनों ट्रेनों में अगर रविवार को बुकिंग कराएंगे तो मौक्सिमम 13 अगस्त तक के लिए टिकट बुक होगा. अगर आप दिवाली-छठ के अवसर पर इन ट्रेनों में आप बुकिंग ट्राई कर सकते हैं. इसमें आपको कंफर्म टिकट मिलने की संभावना 100 फीसदी होता है.