blank 7 12

पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर सियासत का नया रंग देखिये. राष्ट्रीय जनता दल ने आज पप्पू यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. कोरोना के खतरे की अनदेखी कर आनन फानन में आरजेडी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस हुई. मधेपुरा से आरजेडी के विधायक चंद्रशेखर को बोलने के लिए बिठाया गया. आरजेडी के विधायक ने कहा पप्पू यादव डाकू हैं. किसी दौर में डाकू रत्नाकर महर्षि वाल्मिकी बन गया था. दूसरा कोई डाकू संत नहीं बन सकता. पप्पू यादव को सेटिंग के तहत गिरफ्तार किया गया है. सरकार औऱ पप्पू की सेटिंग है ताकि लालू-तेजस्वी को कमजोर किया जा सके.

Also read: बिहार को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिनों तक होगी बारिश

पप्पू पर आरजेडी का हमला
पप्पू की गिरफ्तारी के बाद अगले दिन यानि बुधवार को आनन फानन में आरजेडी ऑफिस में इमरजेंसी प्रेस कांफ्रेंस बुलायी गयी. सुबह खबर मिली कि आरजेडी की आपात प्रेस कांफ्रेंस है. कौन संबोधित करेगा किस विषय पर प्रेस कांफ्रेंस है, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गयी. मीडिया कर्मी जब आरजेडी ऑफिस पहुंचे तो वहां मधेपुरा के आरजेडी के विधायक चंद्रशेखर कोरोना काल में अपने क्षेत्र को छोड़ कर मीडिया को संबोधित करने बैठे थे. प्रेस कांफ्रेंस का विषय था-पप्पू यादव डाकू हैं. वे संत नहीं बन सकते. सरकार ने सेटिंग के तहत उन्हें गिरफ्तार किया है.

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

आऱजेडी के विधायक चंद्रशेखर ने कहा 
“पप्पू यादव की गिरफ्तारी शासन-सत्ता की साजिश है. सामाजिक न्याय की धारा को कमजोर करने के लिए. सोशल जस्टिस को कमजोर कर सांप्रदायिक ताकतों को मजबूती देने के लिए. उनकी गिरफ्तारी का खेल खेला गया है. इसमें साजिश है सरकार में बैठे लोगों की. आज पप्पू यादव की गिरफ्तारी का सीधा मतलब है हमारे वोटरों में कनफ्यूजन पैदा करना.”

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

RJD के विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि लालू यादव के जेल से बाहर आने के बाद ही पप्पू यादव की गिरफ्तारी क्यों हुई. सब सेटिंग है. अभी गिरफ्तारी हुई है, पांच-दस दिनों में बेल हो जायेगी औऱ फिर पप्पू यादव लालू-तेजस्वी को गाली देंगे. जनता भ्रम में आ जायेगी औऱ इसका फायदा सरकार को मिलेगा.

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

आरजेडी विधायक ने कहा कि पप्पू यादव के खिलाफ वारंट काफी पहले से निकला हुआ था. उन्होंने खुद प्रशासन को खबर दी थी कि पप्पू यादव के खिलाफ वारंट है. लेकिन सरकार ने उनकी गिरफ्तारी तब नहीं की. चुनाव के समय भी सूचना दी गयी थी कि पप्पू के खिलाफ वारंट है. तब भी गिरफ्तारी नहीं हुई. अब गिरफ्तारी होने के पीछे मकसद साफ है.

input – first bihar

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.