apanabihar.com 115scsc5sfss

बिहार के गया जिले में पितृपक्ष मेला शुरू हो चूका है. पुरे दुनिया से लोग अपने पूर्वजों का पिण्डदान करनेकाफी भारी मात्र में यहाँ लोग इसी महीने में आते है. लोगो के भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई नई ट्रेन का परिचालन शुरू किया है. साथ ही गया के पुनपुन घाट हॉल्ट स्टेशन पर करीब 8 एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज दिया है. गया के पुनपुन घाट स्टेशन पर कुछ ट्रेनें अब 2 मिनट के लिए रुकेगी. जिससे यात्रियों सुविधा पूर्वक यात्री ट्रेन पर चढ़ और उतर सके.

Also read: बिहार में होने वाला है बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल

  • बिहार के गया जिले के पुनपुन हॉल्ट स्टेशन पर निम्नलिखित ट्रेनों का स्टॉपेज दिया गया है.
  • ट्रेन संख्या 18625/18626 जो पूर्णिया कोर्ट से चलकर हटिया को जाती है अब पुनपुन घाट पर रुकेगी. उप और डाउन ट्रेन रुकेगी.
  • ट्रेन संख्या 18623/18624 जो इस्लामपुर से चलकर हटिया को जाती है अब पुनपुन घाट पर रुकेगी.
  • ट्रेन संख्या 13243/13244 जो पटना से चलकर भभुआ को जाती है अब पुनपुन घाट पर रुकेगी.
  • ट्रेन संख्या 13347/13348 जो पटना से चलकर बरकाकाना (पलामू एक्सप्रेस) को जाती है अब पुनपुन घाट पर रुकेगी.
  • ट्रेन संख्या 13349/13350 जो सिंगरौला से चलकर पटना को जाती है अब पुनपुन घाट पर रुकेगी.
  • ट्रेन संख्या 12365/12366 जो पटना से चलकर रांची (पटना-रांची जन शताब्दी एक्सप्रेस) को जाती है अब पुनपुन घाट पर रुकेगी.
  • ट्रेन संख्या 13329/13330 (दामोदर एक्सप्रेस) जो पटना से चलकर धनबाद को जाती है अब पुनपुन घाट पर रुकेगी.
  • ट्रेन संख्या 14223/14224 (बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस) जो राजगीर से चलकर वाराणसी को जाती है अब पुनपुन घाट पर रुकेगी.
  • ऊपर की सभी ट्रेनों का उप और डाउन दोनों रुकेगी.

Also read: गया से आनंद विहार के लिए चलेगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन, जाने टाइमिंग

Also read: बिहार के राजगीर व भागलपुर में इतने दिनों में बनेगा एयरपोर्ट

Also read: बिहार के सरकारी स्कूल में बनेगा स्वीमिंग पूल, मिलेगा तैराकी की ट्रेनिंग