apanabihar.com 5

अगर आप इस साल बाबा धाम जाने का मन बना रहे है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है. श्रावणी मेला को लेकर और यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे विभाग ने रक्सौल से कोलकाता व कोलकाता से रक्सौल के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इससे यात्रियों की भीड़ कम होगी. यह ट्रेन अप एंड डाउन नैहाटी, बंडेल, दुर्गापुर, आसमसुर, मधुपुर, जसीडीह, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, क्यूल व सीतामढ़ी स्टेशनों पर रूकेगी. विभागीय निर्णय के अनुसार 03119/03120 कोलकाता-रक्सौल कोलकाता स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा.

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

बैधनाथ धाम समेत इन यात्रियों को मिलेगी सुविधा

आपको बता दे की पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गाड़ी संख्या 03119 कोलकाता-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 6 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 4 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में 7 जुलाई को सुबह 7 बजे रक्सौल से 03120 रक्सौल-कोलकाता स्पेशल ट्रेन खुलकर मध्य रात्रि 12.30 बजे करीब कोलकाता पहुंचेगी. इस ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का एक, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के तीन, शयनयान श्रेणी के दस व साधारण श्रेणी के चार कोच होंगे. यह ट्रेन सीतामढ़ी होकर रक्सौल पहुंचेगी. जिससे कोलकाता, बैधनाथ धाम, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

Also read: बिहार के 15 जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, चलेगी तेज हवा

सहरसा व दरभंगा से अमृतसर के लिए स्पेशल ट्रेन

खास बात यह है की यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल द्वारा सहरसा एवं दरभंगा से अमृतसर के लिए एवं दानापुर से सिकंदराबाद के लिए एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन (वन ट्रिप) का परिचालन किया जायेगा. 05577/05578 सहरसा-अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल बरौनी, हाजीपुर, गोरखपुर, मुरादाबाद के रास्ते सहरसा और अमृतसर के मध्य 05577/05578 सहरसा-अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा.

Also read: अगले 48 घंटे में बिहार के 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल

वही गाड़ी संख्या 05577 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल सहरसा से 6 जुलाई को 08.45 बजे प्रस्थान कर 7 जुलाई को 17.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 05578 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अमृतसर से 8 जुलाई को 06.35 बजे प्रस्थान कर 9 जुलाई को 15.25 बजे सहरसा पहुंचेगी. वहीं 05211/05212 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, गोरखपुर, मुरादाबाद के रास्ते दरभंगा और अमृतसर के मध्य 05211/05212 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा.

Also read: अगले तीन दिन बिहार में खूब होगी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.