हर दिन भारतीय रेलवे (Indian Railway) में करोड़ों की संख्या में यात्री डेली ट्रैवल करते हैं. ऐसे में यात्रियों के लिए रेलवे हर दिन नए प्रयास करता है. रेलवे देश के आम लोगों की लाइफलाइन है. बता दे कि भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर 3 जुलाई को मेगा रेल ब्लॉक रहेगा। इस कारण 17 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, तो लंबी दूरी की लगभग सभी ट्रेनों को रूट बदलकर चलाने का फैसला लिया गया है। यह जानकारी पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने दी। दरअसल, भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर नाथनगर-अकबरनगर के बीच ब्रिज नंबर 164 में गार्डर बदलने का काम किया जाएगा। इसके चलते इस रूट पर रेल सेवा बाधित रहेगी।

आपको बता दे की मेगा ब्लॉक के कारण 2 जुलाई को जयनगर से रवाना होने वाली जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस और 3 जुलाई को भागलपुर से रवाना होने वाली भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी। 3 जुलाई को भागलपुर-मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस दोनों तरफ से रद्द रहेगी।

03406 एवं 03405 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर, जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर, जमालपुर-साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर, जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर, जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर, रामपुरहाट-जमालपुर पैसेंजर, 03037 एवं 03038 साहिबगंज-भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर और 4 जुलाई को चलने वाली गया-जमालपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।

खास बात यह है की 2 जुलाई को कामाख्या से खुलकर भागलपुर होकर दिल्ली जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल वाया कटिहार-बरौनी-पटना होकर जाएगी। 3 जुलाई को भागलपुर से खुलने वाली एलटीटी एक्सप्रेस, अप विक्रमशिला एक्सप्रेस और भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस वाया बांका-जसीडीह-किउल होकर चलेगी। इसके अलावा गोड्डा-रांची एक्सप्रेस 3 जुलाई को वाया दुमका-जसीडीह और गया-हावड़ा एक्सप्रेस वाया किउल-झाझा-आसनसोल होकर जाएगी।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.