दिसंबर के महीने में भी अभी दिन में बिहार के लोगों को लगातार अच्छी धूप मिल रही है. लोगों को दिन में ठंड का अहसास अभी कम हो रहा है. हालांकि अल सुबह और रात में कुहासा है, लेकिन दिन में मौसम पूरी तरह साफ है. इसकी वजह से ठंड गायब है. कमोबेश यह स्थिति पिछले एक हफ्ते से बनी हुई है. बिहार में अधिकतम औसत तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.
बताया जा रहा है की बिहार में अगले 24 घंटों के दौरान कुछ हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ रात के तापमान में गिरावट के आसार हैं. दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण बिहार के मौसम पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अभी दिन में मौसम साफ रहेगा. पछूआ के चलते ही बिहार सहित गंगा के समूचे मैदान में ठंड पड़ती है. दरअसल पछूया, पश्चिमी विक्षोभ के पीछे-पीछे बिहार तक आती है. यही विक्षोभ(पछूया आंधी) इस साल अभी तक केवल एक बार ही आया है.
जानकारी के लिए बता दे की पटना में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं. भागलपुर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां मौसम साफ है. लोगों को धूप मिलती रहेगी.