आजकल देश में शादी का सीजन (Wedding Season) चल रहा है ऐसे में जगह-जगह से इससे जुड़ी अनोखी खबरें सामने आ रही है. हर कोई अपनी शादी को खास बनाने के लिए कुछ अलग करने में जुटा हुआ है. बता दे की बिहार के बक्सर (Buxar) में एक ऐसी अनोखी बारात निकलने का मामला देखा गया है जो कि दो जिलों के लोगों के बीच चर्चाओं का विषय बना हुआ है. चर्चाओं का बाजार इसलिए भी गर्म है, क्योंकि इस बारात का दूल्हा (Bridegroom) किसी लग्जरी कार (Car) या घोड़ी पर नहीं, बल्कि हेलीकॉप्टर (Helicopter) से अपनी दुल्हन (Bride) लाने निकला.
आपको बता दे की हेलीकॉप्टर से जब दूल्हा अपनी दुल्हनिया को लेने पहुंचा तो सबकी निगाहें उनपर थम सी गई. अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए बक्सर से आए इंजीनियर दूल्हे ने लाखों रुपये खर्च किए हैं. बिहार के भोजपुर के बड़हरा के रामशहर में बुधवार की शाम जब दूल्हे राजा हेलीकॉप्ट से पहुंचे तो उसे देखनेवालों की भीड़ उमड़ पड़ी. उसने अपनी दुल्हन को लाने के लिए जिले से भोजपुर (Bhojpur) के लिए उड़ान भरी और वहां से अपनी दुल्हनिया को ले आया. आपको बता दे की हेलीकॉप्टर पर सवार दूल्हा-दुल्हन को देखने के लिए गांव में लोगों की भीड़ (Crowd) इकट्ठी हो गई.
जानकारी के लिए बता दे की राजू की शादी भोजपुर के बड़हरा प्रखंड के रामशहर निवासी स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार चौबे की बेटी कृपा कुमारी से तय हुई थी. इंजीनियर दूल्हे का यह अरमान था कि वह हेलीकॉप्टर से ही अपनी दुल्हनिया को लाने जाएगा. बता दे की घरवालों की सहमति के बाद राजू तिवारी ने 8 लाख रुपए खर्च करके हेलीकॉप्टर की बुकिंग कराई और बुधवार की शाम उड़नखटोले से बारात लेकर शादी करने बड़हरा के रामशहर पहुंचा.