बिहार की राजधानी पटना में लोग अक्सर नालों से परेशान रहते हैं। खासतौर पर बाबा चौक से अटल पथ के इलाके में रहनेवाले दीघा के लोगों को ज्यादा मुश्किल होती है। अब बिहार की नीतीश सरकार ने इसका उपाय ढूंढ लिया है। बाबा चौक से अटल पथ आने वालों की गाड़ी अब नालों पर ही फर्राटा भरेंगी। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन में कहा है कि रेलवे ऊपरी पुल एवं रोपवे बनाने के लिए प्राथमिकता निर्धारित करते हुये नाबार्ड से ऋण प्राप्त करने की कार्रवाई की जाए। साथ ही करगिल चौक से पीएमसीएच, एनआईटी मोड़ तक की परियोजना के निर्माण हेतु हुडको से ऋण प्राप्त करने की कार्रवाई के साथ परियोजना को शीघ्र प्रारंभ किया जाय।
आपको बता दे की इससे न सिर्फ दीघा के लोगों के लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी बल्कि उनके लिए बिहार की राजधानी पटना में कई जगहों की दूरी भी कम हो जाएगी। इन सड़कों के लिए पटना नगर निगम ने एनओसी भी दे दिया है। बिहार के पटना शहर में निर्मित फ्लाईओवर के नीचे के भाग को सौंदर्यीकरण के साथ-साथ जनसुविधा विकसित करने हेतु सभी विकल्पों पर कार्य किये जाएं। बिहार के मुजफ्फरपुर शहर के यातायात को सुलभ करने हेतु सभी विकल्प पर कार्य किये जाएं। समीक्षा के पूर्व पुल निगम के परिसर एवं उसके गुण नियंत्रण प्रयोगशाला का मंत्री ने निरीक्षण किया।
- बाबा चौक से होते हुए इंद्रपुरी, महेश नगर और AN कॉलेज के पीछे वाली दीवार के 6 लेन तक की सड़क किनारे बने नाले को पाटकर उस पर सड़क बनाई जाएगी।
- राजीव नगर रोड नम्बर 23 और 24 होते हुए 6 लेन तक सड़क बनाई जाएगी।
- अनीसाबाद पुलिस कॉलोनी के सेक्टर एबीसीडी में नाले पर मेन और ब्रांच रोड बनाए जाएंगे।
- गर्दनीबाग रोड नम्बर 1 बाघ मूर्ति से कालीबाड़ी, कच्ची तालाब और सरिस्ताबाद होते हुए 70 फीट बाईपास तक सड़क बनेगी।
- पाटलीपुत्र कॉलोनी में मौजूद अलग-अलग प्लॉट के बीच भी सड़कें बनाई जाएंगी।
- इसी तरह से पंचमुखी मोड़ से बाबा चौक औप शकुंतला मार्केट से नाले तक नई रोड बनेगी।