बिहार में भी अब यूपी जैसा एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा. नीतीश सरकार ने इसका ऐलान किया है. ये एक्सप्रेस-वे पटना से कोलकाता के बीच बनाया जाएगा. इससे 550 किलोमीटर की यात्रा आसान हो जाएगी. इस बात की जानकारी पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को बिहार के पटना में दी. पथ निर्माण मंत्री की मानें तो भारत माला (Bharat Mala Project) फेज-टू में बिहार की जिन सड़कों को शामिल किया गया है उसमें एक्सप्रेस-वे भी है. पथ निर्माण मंत्री की मानें तो यह यूपी के पूर्वांचल एक्सप्रेस की तर्ज पर ही इसका भी निर्माण होगा.
आपको बता दे की मंत्री ने कहा कि बिहार में भी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे जैसी सड़क देखने को मिलेगी. सरकार बहुत जल्द पटना-कोलकता एक्सप्रेसवे बनाएगी. हम देहाती क्षेत्रों को मुख्य सड़क से कनेक्ट कर रहे हैं. बिहार की कनेक्टविटी को मजबूत कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि भारतमाला-2 के तहत पटना-कोलकाता एक्सप्रेस के तहत सड़क बिहारशरीफ के बाद पूरी तरह से नई होगी.
बताया जा रहा है कि भारत माला-2 के तहत पटना-कोलकाता एक्सप्रेस-वे के अंतर्गत सड़कें बिहारशरीफ के बाद पूरी तरह से नई होगी. पटना से कोलकाता एक्सप्रेस-वे बिहार की पहली सड़क होगी जो ऐक्सेस रिस्ट्रिक्टेड होगी, यानी इसमें बीच में कोई वाहन रोड पर नहीं दिखेग. आपको बता दे की यह रोड पटना-बख्तियारपुर फोरलेन होते हुए बख्तियारपुर-रजौली से निकलेगी . बिहारशरीफ के नालंदा से इस एक्सप्रेस-वे का एलाइनमेंट अलग हो जाएगा.