बिहार में छठ महापर्व समाप्त होते ही तत्काल रेल टिकट के लिए मारामारी शुरू हो गई है। यात्री वापसी के लिए बिहार के दरभंगा जंक्शन आरक्षण काउंटर पर घंटों खड़े रह रहे हैं। इसके बावजूद यात्री को निराशा ही हाथ लग रही है। बताया जा रहा है की अप रूट की ट्रेनों में लंबी वेटिग के कारण एक दिसंबर तक आरक्षित टिकट मिलना मुश्किल हो गया है।
बिहार में यात्री को टिकट को लेकर समस्या का आलम ये है कि बिहार से मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, गुजरात, पंजाब, मद्रास जैसे शहरों के लिए जाने वाली ट्रेनों में सीटें पहले से ही रिजर्व है. आने वाले 18 नवंबर तक ट्रेनों में सीटें खाली नहीं हैं. 03281 राजेंद्र नगर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस में 12 नवंबर को फर्स्ट क्लास एसी में 75 वेटिंग, सेकंड क्लास में 23 वेटिंग, वहीं 13 नवंबर को 88 वेटिंग सीटें मिल रही हैं.
02296 दानापुर-बेंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस फर्स्ट एसी में 12 नवंबर से लेकर 18 नवंबर तक सीटें वेटिंग हैं. 02142 पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक स्पेशल में भी आगामी 17 नवंबर तक सीटें 50 वेटिंग पहुंच गई है. 02871 मगध एक्सप्रेस, 02391 श्रमजीवी एक्सप्रेस, 02393 संपूर्ण क्रांति, 03246 कैपिटल एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का भी यही हाल है.