apanabihar.com 3

बिहारवासी के लिए एक खुशखबरी है बिहार (bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) जिला का बदलने वाला है सूरत जानकारी के अनुसार भागलपुर (Bhagalpur) के सडको को स्मार्ट बनाने के लिए लगभग 185 करोड रुपये खर्च होंगे | इस योजना के तहत लगभग 34 सड़के को चौरीकरण किया जाएगा सब सड़क को दोनों साइड से लगभग दो-दो मीटर चौरा किया जाएगा | इस सडक को स्मार्टली बनाने के लिए ठेका वेलजी रत्ना सोराथिया ऑफ़ इब्फ्रा लिमिटेड कंपनी को दिया गया है | और अब इसे जल्द से जल्द शुरुआत कर दी जायेगी |

Also read: अगले तीन दिन बिहार में खूब होगी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिले में एक जगह नहीं बल्कि अलग-अलग जगहों पर रोड को स्मार्टली बनाया जाएगा | जिसमे से आपको कुछ जगह का नाम से अवगत करा देते है | इनमें मुख्यत: तिलकामांझी, कचहरी, घूरनपीर बाबा और जीराेमाइल चाैक शामिल हैं। स्मार्ट राेड के तहत सड़क के साथ वेंडिंग जाेन, फुटपाथ, लाइटिंग की भी व्यवस्था हाेगी।

Also read: बिहार में इस दिन से गरजेंगे बादल होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

ये सड़के की होंगी निर्माण :-

निर्माण होने वाले सड़कों का नाम कुछ इस प्रकार है सराय चाैक-भैरवा तालाब, काेतवाली चाैक-मंदराेजा, स्टेशन-घंटाघर चाैक, नया बाजार-स्टेशन-सराय-तातारपुर, पाॅलिटेक्निक काॅलेज-मधु चाैक, मधु चाैक से बरारी घाट, तातारपुर से मंदराेजा चाैक, इंडस्ट्रियल एरिया से श्मशान घाट, श्मशान घाट से बरारी पुल घाट, रेडक्राॅस राेड, एसडीओ अफिस- रेडक्राॅस राेड, सब्जी चाैक से बरारी घाट, लाजपत पार्क के सामने, कमिश्नरी से कलेक्ट्रेट, शंकर टाॅकीज चाैक-खलीफाबाग चाैक

Also read: बिहार के 15 जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, चलेगी तेज हवा

जिला स्कूल-घंटाघर-मानिक सरकार चाैक, कचहरी से तिलकामांझी चाैक, तिलकामांझी से जीराेमाइल, तिलकामांझी से घूरन पीर बाबा चाैक, घूरन पीर बाबा चाैक-आदमपुर-मंदराेजा, रामदास लेन-नया बाजार-काेतवाली चाैक, तिलकामांझी-बरारी हाईस्कूल, आनंदगढ़ राेड-सैंडिस गेट-खिरनीघाट तक, सुंदरवन-बरारी वाटर वर्क्स

Also read: IMD अलर्ट: बिहार में चलेगी तेज रफ्तार से हवा, शाम को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.