d

बिहार सहित देश के अलग अलग कुछ हिस्सों में कुछ दिनों बाद छठ पर्व मनाई जायेगी | छठ महापर्व बाद यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल (ECR)  की ओर से बिहार की राजधानी पटना, बरौनी और दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और पुणे (Delhi, Mumbai and Pune) के मध्य चार जोड़ी छठ स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। इनमें गाड़ी संख्या 03377/78 पटना-आनंद विहार टर्मिनस-पटना (Patna-Anand Vihar Terminus-Patna) , 03381/82 पटना-पुणे-पटना (Patna-Pune-Patna), 05297/98 बरौनी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरौनी (Barauni-Lokmanya Tilak Terminus-Barauni) तथा 05577/78 दरभंगा-दिल्ली-दरभंगा (Darbhanga-Delhi-Darbhanga) सहित कुल चार जोड़ी छठ स्पेशल शामिल हैं ।

Also read: बिहार के 15 जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, चलेगी तेज हवा

  • गाड़ी संख्या 03377 पटना-आनंद विहार टर्मिनल छठ स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर एवं 16 नवंबर को पटना से आनंद विहार टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी । पटना से यह ट्रेन 22.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 17.00 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। 
  • गाड़ी संख्या 03378 आनंद विहार टर्मिनस-पटना छठ स्पेशल ट्रेन 14 नवंबर एवं 17 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से पटना के लिए प्रस्थान करेगी। आनंद विहार टर्मिनस से यह ट्रेन 19.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.15 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 20 कोच लगेंगे।
  • गाड़ी संख्या 03381 पटना-पुणे छठ स्पेशल ट्रेन 12 नवंबर को पटना से 10.40 बजे पुणे के लिए प्रस्थान करेगी। यहां से यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 18.50 बजे पुणे पहुंचेगी ।
  • गाड़ी संख्या 03382 पुणे-पटना छठ स्पेशल ट्रेन 14 नवंबर को पुणे से 05.30 बजे पटना के लिए प्रस्थान करेगी । यहां से यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 12.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 05577 दरभंगा-दिल्ली छठ स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर एवं16 नवंबर को दरभंगा से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी । दरभंगा से यह स्पेशल ट्रेन 21.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 22.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी ।
  • -गाड़ी संख्या 05578 दिल्ली-दरभंगा छठ स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर एव 18 नवंबर को दिल्ली से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी । दिल्ली से यह स्पेशल ट्रेन 00.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी । 
  • -गाड़ी संख्या 05297 बरौनी जं.-लोकमान्य तिलक टर्मिनल छठ स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर को बरौनी जं. से 16.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी। विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 15 नवंबर को 10.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी।
  • -गाड़ी संख्या 05298 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरौनी जं. छठ स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे बरौनी जं. के लिए प्रस्थान करेगी । विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 17 नवंबर को 01.20 बजे हाजीपुर, 02.15 बजे मुजफ्फरपुर, 03.20 बजे समस्तीपुर तथा 05.00 बजे बरौनी जं. पहुंचेगी। 

Also read: अगले तीन दिन बिहार में खूब होगी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

Also read: IMD अलर्ट: बिहार में चलेगी तेज रफ्तार से हवा, शाम को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.