राजद अध्यक्ष लालू यादव के बिहार आगमन की जोरदार तैयारियां चल रही हैं। राजद के कार्यालय में लालू के स्वागत में छह टन की लालटेन बन रही है। एक-दो दिन के अंदर पत्थर से बन रहा यह लालटेन तैयार हो जाएगा। बताया जा रहा है कि पार्टी ने फैसला किया है कि पटना के वीरचंद पटेल मार्ग पर स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में 6 टन का विशाल लालटेन लगाया जाए जिसको लेकर अब तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. लालटेन आरजेडी का चुनाव चिन्ह है और इसीलिए अब पार्टी के प्रदेश कार्यालय में एक विशालकाय लालटेन लगाकर लोगों को आरजेडी की धमक का एहसास कराने की कोशिश की जाएगी.
लालू चार साल बाद बिहार लौट रहे हैं। पटना के वीरचंद पटेल रोड स्थित मुख्यालय को अलग ही लुक दिया जा रहा है। पार्टी के चुनाव चिह्न 6 टन के लालटेन की लौ हमेशा जलती रहेगी। इसके लिए गैस की पाइप लाइन लगाई जाएगी। आरजेडी कार्यालय पर लगने वाले इस विशाल लालटेन के बारे में पार्टी का कोई भी नेता मुखर होकर कुछ भी नहीं कह रहा है मगर सूत्रों के मुताबिक 6 टन का लालटेन पत्थरों का बना होगा और इसे राजस्थान से मंगवाया जा रहा है. पार्टी दफ्तर के मुख्य द्वार के अंदर घुसते ही लालटेन को स्थापित करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस विशाल लालटेन को लगाने के लिए जमीन को तैयार किया जा रहा है.
बताया जाता है कि अनुशासन के साथ-साथ सौंदर्य बोध पर पार्टी का फोकस तब से तेज हुआ है, जब से प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बने हैं। पहले जिस तरह से राजद कार्यालय उजड़े चमन सा दिखता था, अब उसके उलट है। यहां कतार से सजे गमलों में खिले हुए फूल दिखते हैं। कांफ्रेंस रूम भी खूबसूरत फॉल्स सीलिंग वाला बनाया गया है।