राजधानी पटना को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन एक बड़ी सौगात दी है। पटना, गया और मुजफ्फरपुर में अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से लाेगों के घरों में स्मार्ट सिलिंडर से खाना पकने लगेगा. इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन (आइओसी) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार इसकी कमर्शियल लॉन्चिंग राजस्थानी पटना मैं 24 या 25 सितंबर को हो सकता है। इस नये सिलिंडर को कंपोजिट सिलिंडर का नाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि पटना नगर निगम की मेयर समेत 3 गणमान्य लोगों को स्मार्ट सिलेंडर सबसे पहले भेंट के रूप में दिया जाएगा।
इसकी विशेषता यह है कि कि आपको इसमें यह पता चल जायेगा कि कितनी गैस बची हुई है और कितनी खर्च हो गयी है. कंपनी से मिली जानाकरी के अनुसार मौजूदा वक्त में कंपोजिट सिलिंडर दिल्ली, हैदराबाद, फरीदाबाद और लुधियाना में चुनिंदा वितरकों के पास ही हैं, जो पांच किलो और 10 किलो के साइज में उपलब्ध हैं.
जल्द ही इसे सूबे के तीन जिलों में उपलब्ध कराया जायेगा. पटना, गया और मुजफ्फरपुर जिले में सर्वे का काम पूरा हो चुका है. सामान्य सिलिंडर की तरह ही कंपोजिट सिलिंडर की होम डिलिवरी होगी.