बारिश के कारण पटना में बाढ़ जैसे हालात हैं। पटना और आसपास के इलाकों में जल जमाव की स्थिति है। सड़क पर पानी भर गया है, जिससे टीकाकरण में भी समस्या आ रही है। हालांकि प्रशासन इस चुनौती भरे समय में भी टीकाकरण का काम करा रहा है। इसके लिए जीविका और स्वास्थ्य विभाग की टीम हर मुश्किल को पार कर वैक्सीनेशन में आगे आ रही है।
वैक्सीनेशन में बाधाओं का दौर
जिला मुख्यालय से दूर विकट परिस्थिति बन गई है। यहां जीविका एवं स्वास्थ्य विभाग की टीकाकरण टीम उन स्थलों पर लोगों के बीच जाकर टीकाकरण के लिए प्रेरित करने तथा उन्हें टीकाकृत करने का काम कर रही है, जहां जाना चुनौती है। पटना जिले के घोसवारी प्रखंड में ऐसा हाल है। मोहनपुर ग्राम टीकाकरण केंद्र जाना मुश्किल है। सड़क पर डेढ़ फीट पानी है। स्वास्थ्य विभाग और जीविका की टीम इस चुनौती को पार कर लोगों को जागरूक और प्रेरित कर टीकाकरण करने का काम कर रही है।
ऐसे कर्मियों के जज्बे को सलाम
DM ने जीविका एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की टीम भावना तथा टीकाकरण के प्रति उनके जुनून, जज्बे एवं समर्पण भाव की सराहना की है। इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेने को कहा है। पटना जिले की इसी टीम भावना तथा कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन के कारण राष्ट्रीय स्तर पर टीकाकरण में जिले को टॉप 10 में शामिल किया गया है। DM ने इन कर्मियों के समर्पण एवं निष्ठा भाव को देखते हुए उन्हें सम्मानित करने को कहा है, ताकि उनका मनोबल ऊंचा हो सके और अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन सके।
बारिश से जल जमाव के कारण परेशानी
पटना से लेकर आसपास के इलाकों में जल जमाव से परेशानी हो गई है। लोगों को जाने आने में परेशानी हो रही है। टीकाकरण के लिए लोग घर से नहीं निकल पा रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों के जज्बे के कारण लोग जागरूक हो रहे हैं। टीकाकरण में लगी जीविका के कर्मी सौरभ कुमार, बंटी कुमारी, आरती कुमारी और महेश कुमार ने बताया कि हर तरफ जल जमाव है लेकिन उसके बाद भी वह टीकाकरण के लिए जुटे हैं।