apanabihar.com 2

कहते हैं कि पुल सड़क केवल आवागमन का साधन ही नहीं होता बल्कि संस्कृतियों के आदान-प्रदान का भी बड़ा स्रोत होता है। पंडुका में सोन नदी पर पुल निर्माण के लिए निविदा निकलने के बाद बिहार-झारखंड के आदिवासियों के बीच सदियों से चला आ रहा बेटी-रोटी का संबंध और प्रगाढ़ होने की उम्‍मीद बढ़ गई है। इस पुल का निर्माण हो जाने से 120 किलोमीटर की दूरी 20 किलोमीटर में बदल जाएगी। झारखंड राज्य के गढ़वा ,पलामू, लातेहार समेत अन्य जिलों में रोहतास जिला के नौहट्टा व रोहतास प्रखंड के लोगों को जाने-आने में समय के साथ पैसे की भी बचत होगी।

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

बताया जा रहा है की नौहट्टा से झारखंड राज्य के गढ़वा व डालटनगंज की दूरी 50 किलोमीटर हो जाएगी। साथ ही श्रीनगर की दूरी मात्र 15 किलोमीटर हो जाएगी। सोन नदी के उस पार के कई आदिवासी बहुल गांव ऐसे है, जहां डेहरी होकर जाने में दूरी 120 किलोमीटर तय करनी होती है।

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

आपको बता दे की नौहट्टा प्रखंड के पंडुका के पास सोन नदी पर पुल निर्माण को ले पुल निर्माण निगम ने निविदा निकाल दी है। एक अरब 96 करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से पुल निर्माण किए टेंडर निकलने से इस क्षेत्र की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा होने के आसार जग गए हैं। इकरारनामा से 24 माह के अंदर कार्य को पूरा कर लिया जाना है । पुल की देख रेख एवं मरम्मत कार्य दस वर्षो तक पुल निर्माण करने वाली कंपनी को ही करना है। बताया जाता है कि पुल निर्माण को ले स्थानीय सांसद छेदी पासवान लोकसभा में दो बार प्रश्न भी उठाए थे। साथ ही तत्कालीन केंद्रीय सड़क मार्ग निर्माण मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर पुल को इंटरस्टेट कनेक्टिविटी में जुड़वाने का भी कार्य किया था। हर चुनाव में पंडूका पुल इस क्षेत्र के लोगो का एक महत्वपूर्ण मुद्दा रहा है।

पुल निर्माण से क्या है फायदा : जानकारों की माने तो पुल निर्माण हो जाने से नौहट्टा एवं रोहतास प्रखंड के लोगों को झारखंड राज्य के गढ़वा पलामू लातेहार समेत कई जिलों में जाने पर दूरी 100 किलोमीटर कम हो जाएगी। फिलवक्त इन जिलों में जाने के लिए लोगों को डेहरी औरंगाबाद होते हुए जाना पड़ता है। पुल निर्माण हो जाने से पंडुका गांव के निकट से उस पार झारखंड राज्य के गढ़वा जिला अंतर्गत श्रीनगर से भवनाथपुर की दूरी 35 किलोमीटर और डालटेनगंज की दूरी 50 किलोमीटर ही रह जाएगी। साथ ही श्रीनगर की दूरी मात्र 15 किलोमीटर हो जाएगी। जिससे आवागमन की काफी सुविधा हो जाएगी।

बताते चले की सोन नदी के उस पार के कई गांव ऐसे है, जहां डेहरी होकर जाने में दूरी 120 किलोमीटर पड़ती है। पूर्व विधायक व जदयू नेता ललन पासवान कहते है कि इस पुल के निर्माण होने के बाद डेहरी से होकर महाराष्ट्र तक जाने वाली गाडिय़ों का रूट बदल कर पंडुका के रास्ते मुंबई तक जाया जा सकेगा। इससे मुंबई की दूरी 700 किलोमीटर कम हो जाएगी ।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.