Site icon APANABIHAR

Grafting Method: अब एक ही पौधे में उगेंगे आलू-टमाटर सहित कई तरह की सब्जियां

bak1 46

Grafting Method: दोस्तों अभी के समय में तकनीक इतना आगे चला गया है की इंसान सोच भी नही सकता है. दोस्तों जायदातर लोग यह चाहते है की कम जगह में ही जायदा फसल उगाई जाए. जिसके लिए लोग तरह तरह के जुगाड़ लगाते रहते है. लेकिन आज के इस खबर में आप बहुत ही खास तरीके से खेती के बारे में जानेगे.

Also read: मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर, और गया से दिल्ली के लिए ट्रेन, जाने टाइमिंग व किराया

Image credit – AAJ TAK

दोस्तों क्या आपने कभी ये सुना है की एक ही पौधे में कई तरह के सब्जियां उगाई जा सकती है. लेकिन ये बात सच है. दोस्तों आज हम आपको ऑर्गेनिक तरीके से खेती के बारे में बताने वाले है. (Grafting Method) जिसको आप अपने छत पर भी उगा सकते है. बता दे की वैज्ञानिकों ने अपने तकनीक से खास तरीके का पौधा विकसित किए है.

Also read: पटना से आरा, बक्सर के रास्ते सूरत के लिए ट्रेन, जाने टाइमिंग व किराया

Image credit – AAJ TAK

Grafting Method: आपको बता दे की वैज्ञानिकों ने अपनी तकनीकी के माध्यम से ऐसा पौधा तयार किए है जिसमे आलू, टमाटर, बैगन और मिर्च का उत्पादन किया जा सकता है. (grafting in plants) सबसे खास बात यह है की इन पौधों को ब्रिमेटो और पोमैटो नाम दिया गया है. जिसको देखते ही बनता है.

Also read: बिहार के इन शहरों से दिल्ली, पुणे, मुंबई, और वडोदरा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने टाइमिंग

Image credit – AAJ TAK

आपके जानकारी के लिए बता दे की वैज्ञानिकों को ऐसा पौधा विकसित करने में पांच साल का वक्त लगा. बता दे की वैज्ञानिक डॉ. अनंत कुमार ने कहा की इस पौधे को में भी आसानी से उगाया जा सकता है. (how to make Grafting Method) सबसे खास बात यह है की एक पौधे से पौमैटो से 2 किग्रा टमाटर और 600 ग्राम आलू का उपज होता है.

Also read: बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, बनेंगे 1530 KM लंबे 7 नए हाइवे

Image credit – AAJ TAK

Exit mobile version