बिहार से जाने वाली ट्रेन में अक्सर भीड़ होती है. इसी को देखते हुए रेलवे की तरफ से बहुत से स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है. इसी बीच रिले पटना के साथ कई और स्टेशनों से नयी दिल्ली, पुणे, मुंबई, उधना और वडोदरा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है.
दोस्तों पटना-नयी दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल को चलने वाली है. और यह पटना से 21.30 बजे चलेगी जिसके बाद डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल के रास्ते होते हुए अगले दिन 15.00 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.
इसके बाद सहरसा-नयी दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल को सहरसा से 07.00 बजे चलेगी उसके बाद बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते होते हुए अगले दिन 07.00 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.
आपको बता दे की पुणे-दानापुर स्पेशल दिनांक 25 अप्रैल को पुणे से 19.55 बजे चलेगी और 27 अप्रैल को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. फिर दानापुर-पुणे स्पेशल 27 अप्रैल को दानापुर से 06.30 बजे चलेगी और 28 अप्रैल को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी.
साथ ही एलटीटी-दानापुर स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल एवं 29 अप्रैल को एलटीटी, मुंबई से 10.30 बजे चलेगी और अगले दिन 19.00 बजे दानापुर पहुंचेगी .फिर दानापुर-एलटीटी स्पेशल 26 अप्रैल एवं 30 अप्रैल को दानापुर से 22.00 बजे चलेगी 28 अप्रैल एवं 02 मई को 04.50 बजे एलटीटी, मुंबई पहुंचेगी.