बिहार से जाने वाली ट्रेन में अक्सर भीड़ रहती है. जिसको देखते हुए बहुत से समर स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है. जो की अब मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर और गया से नई दिल्ली के लिए ट्रेन चलने वाली है. जिसकी तैयारी हो रही है.
दोस्तों दिल्ली- मुजफ्फरपर समर स्पेशल ट्रेन जो ट्रेन नंबर 04044 है. वो दिल्ली से 04 मई से 28 मई तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को दिल्ली से 19:40 बजे चलेगी फिर अगले दिन 19:20 बजे मुजफ्फरपर पहुंचेगी. फिर यह ट्रेन वापस भी आएगी.
आपको बता दे की गाड़ी नंबर 04073 बनकर सहरसा-नई दिल्ली समर स्पेशल सहरसा से 07 मई से 01 जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को 05:30 बजे चलने वाली है उसके बाद अगले दिन 10:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. फिर उधर से वापस भी आएगी.
ट्रेन नंबर 04021 भागलपुर-नई दिल्ली समर स्पेशल भागलपुर से 07 मई से 31 मई तक सप्ताह के हर मंगलवार एवं शुक्रवार को 13:30 बजे चलेगी फिर अगले दिन 12:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. जो की इसमें वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 18 कोच होंगे. और ये ट्रेन वापस भी आने वाली है.
बिहार से ये ट्रेन चलेगी दिल्ली के लिए
- पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल (04411)
- गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल (03639)
- भागलपुर-नई दिल्ली-भागलपुर समर स्पेशल (04022/04021)
- मुजफ्फरपर-दिल्ली -मुजफ्फरपर समर स्पेशल (04044/04043)
- गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल (03639)
- आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल (03640)
- गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल (03653)
- आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल (03654)