Tata Tiago EV
Tata Tiago EV

Tata Tiago EV: दोस्तो Tata कंपनी एक बहुत बड़ी कंपनी है. इस कंपनी की कार की डिमांड भारतीय बाजारों में सबसे अधिक रहती है. जिसके चलते टाटा ने कुछ दिन पहले ही भारतीय बाजारों में अपनी Tata Tiago EV को लांच की है. जिसे खरीदने के लिए अभी शोरूम में मची हुई है तहलका.

Tata Tiago EV
Tata Tiago EV

यह भी पढ़े – Toyota Century: लुक में रोल्स रॉयस से भी खूबसूरत, आने वाली है टोयोटा की लग्जरी SUV

Tata Tiago EV की कीमत

Tata Tiago EV कार की एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख से 12.4 लाख है. साथ ही Tata Tiago EV कार के साथ एक इलेक्ट्रिक इंजन का ऑप्शन मिलता है. जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. वहीं इस इलेक्ट्रिक कार में 5 सीटों की क्षमता है. इसलिए इसे हैचबैक कार भी कहा जाता है.

Tata Tiago EV की बैटरी

Tata Tiago EV कार की बैटरी 19.2Kwh का है. जो 58 मिनट में लगभग फुल चार्ज होता है. वही यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 250Km का रेंज देती हैं. साथ ही इस कार की बूट स्पेस क्षमता 240 लीटर का है. Tata Tiago EV कार चार वेरिएंट में उपलब्ध जैसे एक्सई,एक्सटी,एक्सटेंड+ और एक्सटेंड+लक्स में उपलब्ध है.

यह भी पढ़े – सामने आई Maruti के सबसे कीमती कार की इंटीरियर, लॉन्च डेट का भी हुआ खुलासा

Tata Tiago EV की फीचर्स

Tata Tiago ev कार में अनेकों तरह के फीचर्स देखने को मिलेगा जैसे एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाले 7 इंच टचस्क्रीन इफोंटनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर हार्मन साउंड सिस्टम, ऑटो एसी, फोल्डेबल ओआरवीएम, रेन सेंसिंग वाइपर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल इत्यादि. और Tata Tiago ev कार में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक, रियरव्यू कैमरा इत्यादि सुविधाएं लगा हुआ मिलेगा.