Posted inNational

इस लॉ ग्रेजुएट ने बंजर ज़मीन पर उगा डाले स्ट्रॉबेरी के पौधे, 3 महीनों में की लाखों की कमाई

दिन-प्रतिदिन सभी व्यक्तियों का रूझान खेती की तरफ बढ़ता नज़र आ रहा है। युवा पीढ़ी उच्च शिक्षा ग्रहण कर खुद का व्यवसाय शुरू करने और खेती करने की चाहत रख रही है। इन्हीं युवाओं में से एक हैं, झांसी की निवासी “गुरलीन चावला”, जिन्होंने लॉ ग्रेजुएट की उच्च शिक्षा ग्रहण करने बाद खेती को व्यवसाय […]