बिहार में यास चक्रवाती तूफान ने बिहार में भारी वर्षा के साथ साथ आंधी तूफान भी लेकर आया था लेकिन अब यह यास तूफान थम चुका है लेकिन अब राजधानी पटनावासी सहित पूरे बिहार के लोगों को 13 जून से मानसून का सौगात मिलने वाला है पटना में यह मानसून 16 जून तक पहुंचने का अनुमान है हालांकि मौसम विभाग के अनुसार यास चक्रवाती तूफान के बाद अब बारिश बंद होने की वजह से वातावरण में नमी होने के कारण गर्मी में बढ़ोतरी की आशंका जताई गई है जिस वजह से बिहार के कई जिलों में वज्रपात भी हो सकती है।
कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना
उधर मौसम विभाग के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि नार्थ बिहार के कई जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है मौसम विज्ञान के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि यास चक्रवाती तूफान ने मानसून के प्रसार में तेजी ला दी है राज्य में नेपाल की तराई वाले इलाकों को अलर्ट कर दिया गया है कि कुछ जगहों पर जोरदार बारिश और वज्रपात हो सकती है इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के अधिकांश जिले में मौसम शुष्क रहेगा और उमस भरी गर्मी रहेगी।