साइकिल गर्ल के नाम से मशहूर बिहार की बेटी ज्योति के पिता की मौत हो गई है. ज्योति के पिता की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. बिहार के दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड के सिरहुल्ली गांव की 13 साल की ज्योति ने अपने पिता मोहन पासवान को साईकिल पर बैठाकर गुरुग्राम से आठ दिन का सफर तय कर के दरभंगा पहुंचकर सुर्खियों में आई थी.
जानकारी के मुताबिक ज्योति पासवान के पिता मोहन पासवान के चाचा की मौत 10 दिन पहले हो गयी थी. उन्ही के श्राद्ध कर्म के भोज के लिए समाज के लोगो के साथ मोहन पासवान बैठक किए. बैठक खत्म होने के बाद जैसे ही मोहन पासवान खड़े हुए की अचानक गिर पड़े और उनकी मौत हो गई,. वहीं ग्रामीणों की माने तो मोहन पासवान की मौत हृदय गति रुकने से हुई है.
बता दें कि ज्योति तब चर्चा में आई थीं, जब वह साइकिल से अपने पिता को बैठाकर गुरुग्राम से दरभंगा पहुंची थी. इसके बाद देश-विदेश में उनकी चर्चा शुरू हुई थी. इवांका ट्रंप तक ने ट्वीट करके उनकी तारीफ की थी. वहीं, साइकिल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने उन्हें फेडरेशन से जुड़ने का ऑफर दिया था, लेकिन ज्योति ने मना कर दिया था.