बिहार के पूर्णिया (Purnia) और सीमांचल में मक्का की जबरदस्त पैदावार ने प्रति एकड़ उत्पादन में अमेरिका को भी पीछे छो़ड़ दिया है. पूर्णिया का गुलाबबाग मंडी एशिया का सबसे बड़ा मक्का मंडी बन गया है. यहां से कई देशों में मक्के की सप्लाई होती है. जिले में मक्का की खेती (Corn Production) से दो लाख से अधिक किसान जुड़े हैं. वहीं, पचास हजार से अधिक व्यवसायी और मजदूर भी इससे रोजगार पा रहे हैं. देश की बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियां (MNC) भी पूर्णिया के गुलाबबाग में आकर मक्का की खरीद करती हैं.
पीला सोना के नाम से भी जाने जानेवाले मक्का की खेती पूर्णिया और सीमांचल में बड़े पैमाने पर होती है. यहां किसान प्रति एकड़ 50 क्विंटल तक मक्का का उत्पादन करते हैं. इस मामले में पूर्णिया ने विश्व के सबसे अधिक उत्पादकता वाले क्षेत्र अमेरिका के मिडवेस्ट हार्टलैंड को पीछे छोड़ दिया है. अमेरिका में मक्का की उत्पादन क्षमता 48 क्विंटल प्रति एकड़ तक है. मक्का व्यवसायी और पूर्णिया के गुलाबबाग मंडी अनाज संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव कहते हैं कि गुलाबबाग मक्का के मामले में एशिया की सबसे बड़ी मंडी है. यहां से कई देशों में मक्का की सप्लाई होती है. यहां से मक्का विशाखापतनम समेत कई पोर्ट पर जाता है जहां से जहाज के माध्यम से कई देशों में मक्का का निर्यात किया जाता है.
एक और मक्का व्यवसायी सुरेन्द्र भगत कहते हैं कि देश की 50 से अधिक बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियां गुलाबबाग में आकर मक्का खरीदती हैं. यहां से हर साल छह-सात सौ रेक रेलवे से मक्के की ढुलाई होती है. इसके अलावे ट्रकों से पड़ोसी देश बंग्लादेश समेत देश के कई राज्यों में भी मक्के की सप्लाई की जाती है. उन्होंने कहा कि मक्के की सप्लाई और रेट रेलवे पर भी डिपेंड करता है. उन्होंने बताया कि इस वजह से पूर्णिया में अब सात जगहों से मक्का लोडिंग के लिये रेक बन गया है जिससे व्यवसायियों को काफी सुविधा होता है.
मक्के की बंपर पैदावार से हजारों मजदूरों को भी मिलता है रोजगारगुलाबबाग मंडी में सैकड़ों व्यवसायी मक्के की खरीद में जुटे हैं. वहीं, हजारों मजदूरों को भी इससे रोजगार मिलता है. व्यवसायी मनोज सर्राफ ने कहा कि मक्का का रेट उसकी क्वालिटी और मास्चराईजेशन पर निर्भर करता है. यहां 14 प्रतिशत से नीचे मास्चराइजेशन वाले मक्के की कीमत 1500 से 1550 रुपये प्रति क्विंटल है. जबकि इससे अधिक मास्चराइजेशन वाले मक्के की कीमत करीब 1450 रुपये प्रति क्विंटल है.
साभार – News 18