राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (4 फरवरी) आसमान में बादलों की आवाजाही के बीच हवाएं चलने की उम्मीद मौसम विभाग (IMD Alert) ने व्यक्त की है. इधर बिहार और झारखंड में इसके चलते तेज हवाएं चलीं और नीचले बादल छाए रहे। यही वजह रही कि फरवरी में सर्दी ने 19 वर्षों का रेकॉर्ड तोड़ दिया। गुरुवार को अधिकतम तापमान 14.4 डिग्री रहा। ये सामान्य से आठ डिग्री कम रहा।
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया : मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आज दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बिजली चमकने, मेघ गरजने का भी अनुमान है.
आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक राहुल एम. ने कहा : आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक राहुल एम. ने कहा, केरल में 5 फरवरी के करीब दक्षिण पश्चिम मॉनसून के लिए स्थितियां अनुकूल बन सकती हैं. आपको बता दें कि केरल में मॉनसून सामान्य तौर पर 2 फरवरी को पहुंचता है जबकि गोवा में मॉनसून की पहली फुहार 1 फरवरी तक पड़ती है.
बिहार के 17 जिलों में होगी बारिश : बिहार के 17 जिलों में रविवार को कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और पूर्णिया में कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश होगी.