भारत में लगातार आए दो चक्रवात तूफान के कारण देश के कई राज्यों में मौसम सुहाना बना रहा और जहां तूफान सीधा टकराया वहां भारी तबाही का मंजर देखा गया, जिसकी समीझा करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कुछ राज्यों की यात्रा पर गए थे। भले ही यह तूफान तटों से टकराने के बाद कमजोर हो गया है, लेकिन फिलहाल इसका असर अभी कई जगहों पर देखा जा रहा है। शनिवार को बिहार समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कई जगहों पर लू चलने की भी जानकारी दी है। राजधानी दिल्ली में भी पिछले कुछ दिन पहले हुई बारिश के बाद गर्मी बढ़ी है। हालांकि, यहां भी जल्दी बारिश होगी। मौसम विभाग ने इससे जुड़ी जानकारी दी है।
मौसम विभाग द्वारा आए दिन कहीं ना कहीं बारिश का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। भारत के मौसम विभाग (IMD) द्वारा अब आने वाले पांच दिनों का मौसमी बुलेटिन जारी करते हुए कई स्थानों पर बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, मौसम विभाग ने शनिवार को हरियाणा और राजस्थान के कुछ जिलों व उनके आस पास के इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की। नारनौल, महेंद्रगढ़ (हरियाणा) विराटनगर, कोटपुतली, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़, अलवर (राजस्थान) और इनके आसपास के क्षेत्रों में हल्की से सामान्य बारिश की जानकारी दी।
आज, कल और आने वाले दिनों कब, कहां होगी बारिश
भारत के मौसम विभाग ने अपनी साइट पर जानकारी दी कि शनिवार को बिहार में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है।
बिहार में बाढ़ जैसे हालात
यास तूफान के कारण हुई भारी बारिश से नेपाल से आने वाली नदियों के जल स्तर में भी वृद्धि हुई है। जिस कारण प्रखंड के पूर्वी भाग में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। बकरा नदी के जल स्तर मे वृद्धि हुई है लेकिन उसका पानी नदी के अंदर ही बह रहा है, लेकिन नूना नदी की नई धारा से बाहर निकले पानी गांवों एवं खेतो में फैल गया है। जिससे दहगामा,पड़रिया,कचना,बाँसबाड़ी सालगोड़ी आदि आदे दर्जन गांवों मे पानी.
साभार – dainikjagran