Overview:
* बिहारवासियों के लिए खुशखबरी
* अक्टूबर महीने से चलेगी जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
* अब सिर्फ 6 घंटे में हावड़ा से बिहार का सफ़र होगा पूरा
हावड़ा जंक्शन से बिहार आने वाले यात्रियों हो जाएँ खुश रेलवे बहुत जल्द हावड़ा जंक्शन से बिहार के जमालपुर जंक्शन के लिए एक स्पेशल वन्दे भारत ट्रेन चलाने वाली है. जानकारी के लिए आपको बता दे की भारतीय रेलवे अक्टूबर 2025 से जमालपुर से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू करेंगे जिसकी ट्रेन नंबर 22309/22310 है. हालाकिं फ़िलहाल यह वन्दे भारत ट्रेन भागलपुर से हावड़ा के बीच चल रही है. लेकिन अब इसका विस्तार जमालपुर तक कर दिया गया है. रेलवे ने इस नई सेवा की संभावित समय-सारणी भी जारी कर दी है.
आपको बता दे की ट्रेन नंबर 22309/22310 वन्दे भारत ट्रेन का परिचालन सप्ताह में छह दिन शुक्रवार के दिन को छोड़कर बाकि सभी दिन किया जायेगा. हावड़ा से यह वन्दे भारत ट्रेन सुबह 7:45 बजे निकलकर दोपहर 2:15 बजे बिहार के जमालपुर जंक्शन पहुंचेगी. फिर जमालपुर से वापसी में यह वन्दे भारत ट्रेन शाम के 3:30 बजे खुलेगी और उसी दिन रात के 10:05 बजे हावड़ा जंक्शन पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 22309/22310 वन्दे भारत ट्रेन का परिचालन का नया रूट के स्टोपिज बाराहाट, मंदारहिल, दुमका, रामपुरहाट, और बोलपुर शांतिनिकेतन जैसे प्रमुख स्टेशनों पर होगी.
जमालपुर से हावड़ा के लिए इस नई वन्दे भारत ट्रेन के परिचालन होने से अब जमालपुर से हावड़ा के लिए कुल पांच ट्रेनें उपलब्ध होंगी जो पहले केवल चार एक्सप्रेस ट्रेनों तक ही सीमित थीं. जमालपुर से हावड़ा की दूरी लगभग 467 किलोमीटर है जिसे अभी साधारण या कोई मेल एक्सप्रेस ट्रेन से लगभग 9 घंटे में दुरी तय की जाती है मगर अब यहाँ से वन्दे भारत ट्रेन के परिचालन शुरू होने से इस दुरी को सिर्फ 6 घंटे 30 मिनट में तय की जाएगी. जमालपुर से इस वन्दे भारत ट्रेन के परिचालन शुरू हो जाने से बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के यात्रियों के लिए सफ़र करने में समय की बचत और कनेक्टिविटी भी आपस में बेहतर हो जाएगी.