Overview:
* राजधानी पटना में अचानक सस्ता हुआ सोना
* सोने - चाँदी खरीदने वाले ग्राहकों के लिए सुनहरा मौका
* 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 99,500 रुपये से घटकर 98,400 रुपये हो गई
बिहार की राजधानी पटना में सबसे ज्यादा सोने – चाँदी का सेल किया जाता है. सेल सबसे ज्यादा यहाँ होने से रेट में भी बदलाव सबसे पहले यही से शुरू होता है. आपको बता दे की सोने – चाँदी ग्राहकों के लिए अभी का समय बहुत ही कीमती समय है क्योकिं बिहार में अभी मूल रूप से शादी का सीजन रुकी हुई है जिस वजह से बिहार के मार्केट में अभी सोने – चाँदी की डिमांड बहुत कम है इसलिए मार्केट में अभी सोने – चाँदी की कीमत किफायती रेट में उपलब्ध है जैसी ही शादी का सीजन फिर से शुरू तब ऑटोमेटिक ही इसकी डीमांड और कीमत में बढ़ोतरी होने लगेगी. हालाकिं आज का दिन भी सोने – चाँदी ग्राहकों के हित में ही है.
आपको बता दे की राजधानी पटना में आज का दिन 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत में 1100 रूपए की भारी गिरावट हुई है जबकि राजधानी पटना में आज भी चाँदी के की-मत पहले रेट 1,07,000 के हिसाब से बिक रही है. इसका मतलब आज भी राजधानी पटना में चाँदी की कीमत में कोइ बदलाव नहीं हुआ जिस वजह से आज फिर से पटना में चाँदी की कीमत स्थिर बनी हुई है. हालाकिं आज का दिन सोने खरीदने वाले ग्राहकों के पक्ष में गया है. आपको बता दे की आज राजधानी पटना में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 99,500 रुपये से घटकर 98,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव में बिक रहा है.
जिससे साफ पता चलता है की कल के मुकाबले आज पटना के सर्फरा बाजार में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना की कीमत में 1100 रूपए की भारी गिरावट दर्ज हुई है. आपको बता दे आज पटना के सर्फरा बाजार में जीएसटी जोड़ने पर 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना की कीमत 1,01,352 रुपये हो जाती है. जबकी आज पटना के सर्फरा बाजार में बिना जीएसटी वाले 22 कैरेट सोना 91,500 रुपये और 18 कैरेट सोना 74,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव में बिक रहा है. आज पटना में 22 कैरेट सोना और 18 कैरेट सोना की कीमत में भी कुछ रुपयों की गिरावट हुई है.
हालाकिं आज पटना के सर्फरा बाजार में चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पटना में आज फिर से 1,07,000 रुपये प्रति किलो के हिसाब से चाँदी बिक रही है आज भी इसकी कीमत में जीएसटी जोड़ने पर 1,10,210 रुपये हो जाती है. पटना के सर्फरा बाजार में हॉल मार्क वाली चांदी के आभूषण की बिक्री 105 रुपये प्रति ग्राम में हो रहे हैं. पटना में आज 22 कैरेट सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 89,000 रुपये है. जबकि 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषण 75,300 रुपये में एक्सचेंज हो रहे हैं. हॉलमार्क वाली चांदी के आभूषणों का आज एक्सचेंज रेट 102 रुपये प्रति ग्राम है.