Overview:
* Airtel यूज़र्स के लिए खुशखबरी
* सिर्फ 211 रूपए के खर्च में यूज़र्स को 30 दिनों तक मिलेंगे वैलिड
Airtel New Recharge Plan: अगर आप भी Airtel टेलिकॉम कंपनी का यूज़र्स तो आपके लिए आज का यह खबर बहुत ही काम की खबर होने वाले है क्योकिं आज के इस खबर में हम Airtel टेलिकॉम कंपनी के 30 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता नया रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे है. जानकारी के लिए आपको हम बता दे की पुरे भारत देश में Jio टेलिकॉम कंपनी के बाद Airtel टेलिकॉम कंपनी के पास ही सबसे ज्यादा यूज़र्स है. इसलिए Airtel टेलिकॉम कंपनी ने अपने यूज़र्स को खुश रखने के लिए हाल ही में 30 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता नया रिचार्ज प्लान को पेश किया है जिसकी कीमत सिर्फ 161 रुपए है.
Airtel टेलिकॉम कंपनी के इस 161 रुपए वाले रिचार्च प्लान में Airtel यूज़र्स को नेट ज्यादा नहीं मिलेगा मगर इस प्लान में Airtel यूज़र्स को बात करने के लिए 30 दिनों तक अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा मिलेगी. अनलिमिटेड कालिंग के साथ- साथ Airtel यूज़र्स को इस प्लान में रोजाना 100 SMS भेजने का सुविधा मिलेगी. हालाकिं Airtel यूज़र्स को इस प्लान में डेटा यूज़ के लिए ना के बराबर मिलेगा. इसका मतलब यह है की Airtel यूज़र्स को इस प्लान में पुरे पैक वैलिडीटी तक सिर्फ 1GB डेटा यूज़ करने के लिए मिलेगा.
Airtel New Recharge Plan: Airtel टेलिकॉम कंपनी का यह सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान उन लोगों के मददगार साबित होगी जिसको नेट की सफी ही जरुरत नहीं होती और वह यूज़र्स सिर्फ बात करना चाहते तो उनको लिए यह रिचार्ज प्लान काफी अच्छा होगा. इस प्लान के आलावा भी Airtel टेलिकॉम कंपनी के पास 30 दिनों की पैक वैलिडिटी वाला एक और सस्ता रिचार्ज प्लान मौजद है जिसकी कीमत सिर्फ 211 रुपए है.
Airtel का 211 रुपए वाले रिचार्ज प्लान में मिलेंगे ये सारी बेनिफिट्स
- वैलिड : 30 दिन
- कॉलिंग : सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग
- डेटा : प्रतिदिन 1 GB हाई-स्पीड डेटा
- SMS: प्रतिदिन 100 SMS