Overview:

* सिर्फ 3 घंटे में पटना से पूर्णिया का सफर होगा पूरा
* 18042.14 करोड़ रूपए से किया जा रहा है इस एक्सप्रेसवे का निर्माण
* समस्तीपुर जिले से होकर गुजरेगी यह एक्सप्रेसवे

Patna-Purnia Six Lane Expressway: पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे का निर्माण अब सिक्स लेन में एक नए रूट के जड़िये किया जायेगा जिसकी जानकारी खुद बिहार पथ निर्माण विभाग ने दी है. ग्रामीणों ने खुलाशा करते हुए कहा है की अब बिहार के पटना-पूर्णिया सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे को नए रूट पर बनाया जायेगा. जानकारी के लिए आपको बता दे की पहले इस सिक्स लेन एक्सप्रेसवे औरा-पटसा के पास से होकर गुजरने वाला था, जिससे वहां के ग्रामीणों को उम्मीद थी कि उन्हें राजधानी पटना और अन्य जिलों तक तेज और सीधी पहुंच मिलेगी.

मगर कुछ कारणवश इस रूट को निलबित किया गया और अब इस सिक्स लेन एक्सप्रेसवे को नए रूट के मुताबिक बिहार के समस्तीपुर जिलों से होकर गुजारी जाएगी. जानकारी के लिए आपको बता दे की पटना-पूर्णिया सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य इसी साल 2025 में शुरू कर दी जाएगी. हाल ही में इस सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे के निर्माण को लेकर विभागीय स्तर पर नए ग्रीन फील्ड कॉरिडोर का निर्माण किया गया है, जिसमें पुराने रूट को पूरी तरह से बदल दिया गया है. अब यह हाईवे करेह नदी पार करके लगमा और कढ़डुमर गांव से होकर गुजरेगा जिससे औरा-पटसा को इस योजना से बाहर कर दिया गया है.

Patna-Purnia Six Lane Expressway: बिहार में पटना-पूर्णिया सिक्सलेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण से जुड़ा काम अब शुरू कर दिया गया है. फ़िलहाल अभी इस एक्सप्रेसवे के जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हुई है. पटना-पूर्णिया सिक्सलेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण लगभग 18042.14 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. पटना-पूर्णिया सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे का निर्माण नए रूट के अनुसार 282 किलोमीटर की लंबाई में किया जायेगा. इतनी बड़ी प्रोजेक्ट में सिर्फ इस एक्सप्रेसवे का निर्माण ही नहीं बल्कि 21 बड़े पुल, 140 छोटे पुल, 11 रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी), 21 इंटरचेंज और 322 बीयूपी (व्हेकिल अंडर पास) का निर्माण भी इस प्रोजेक्ट में किये जाएंगे.

पटना – पूर्णिया सिक्सलेन एक्सप्रेस-वे पटना के दिघवारा, डुमरी, पाटेपुर, राजा पाखर और समस्तीपुर के जनदाहा, सरायरंजन, चैता नॉर्थ, रोसड़ा होते हुए देवधा, लगमा, कढ़डुमर, बघवा, खजुराहो, रेसना, रजनी, बरहारा कोठी, बनभाग, काझा नदी, कसबा, डगरुआ होते हुए पूर्णिया तक जायेगा. अभी पटना से पूर्णिया जाने के लिए दो मेन रूट है. एक मार्ग एनएच 31 से होकर पटना-मोकामा-बरौनी-खगड़िया होकर पूर्णिया तक का सफर है जिसमें 8 से 9 घंटे लगते हैं. जबकि दूसरा रूट है पटना भाया मुजफ्फरपुर और NH22 व NH 27 के जरिए पूर्णिया पहुंचने का जिसमें भी करीब 8 से 9 घंटे लगते हैं. मगर अब इस नए एक्सप्रेस-वे के बनने से पटना से पूर्णिया का सफर अब सिर्फ3 घंटे में ही तय कर लिया जायेगा.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.