Overview:
* 11 जून से बिहार होकर चलेगी नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल ट्रेन
* यात्रियों को सीट मिलेंगे खाली - खाली
* पटना से कोलकाता और दिल्ली आना-जाना हुआ आसान
Special Train News: बिहार में अभी गर्मी छुट्टी का सीजन चालू है. जिस वजह से बिहार से अन्य शहर जाने वाली सभी ट्रेनों में भीड़ बढ़ी हुई रहती है. क्योकिं गर्मी छुट्टी के समय में अक्सर लोग बिहार से अन्य शहर घूमने जाना पसंद करते है जिस वजह से बिहार से अन्य शहर जाने वाली सभी ट्रेनों में भीड़ बढ़ी हुई रहती है. यात्रियों को तो महीनों तक ट्रेनों में सीट खाली नहीं मिल पाती है. जिस वजह से यात्रियों को जेनरल कोच में खड़े होकर अपना सफर तय करना होता है.
मगर भारतीय रेलवे गर्मी छुट्टी में यात्रियों की सुविधा के लिए खासकर बिहार से अन्य घूमने जाने वाले शहर के लिए कई सारे स्पेशल ट्रेन चला रही है तो वही कई सारे ट्रेनों के कोच की संख्या में बढ़ोतरी भी यात्रियों की सुविधा के लिए किये गए है. आपको बता दे की गर्मी छुट्टी में बिहार के लोग सबसे ज्यादा दिल्ली और कोलकाता घूमना पसंद करते है. क्योकिं बिहार से इसकी दुरी भी कम है और यहाँ पर लोगों को घूमने में मज़ा भी आता है. इसलिए भारतीय रेलवे इस गर्मी छुट्टी में हावड़ा से बिहार की राजधानी पटना, आरा और दानापुर होते हुए नई दिल्ली के लिए 11 जून से नई दिल्ली-हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन चला रही है जिसकी ट्रेन संख्या 04092 और 04091 है.
आपको बता दे की नई दिल्ली से हावड़ा जाने वाली ट्रेन नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 04092 जो 11 जून से 19 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को नई दिल्ली से साढ़े 7 बजे खुलकर अगले दिन 08.20 बजे डीडीयू उसके बाद साढ़े 9 बजे बिहार के बक्सर साढ़े 10 बजे आरा, 10.53 बजे दानापुर, 11.30 बजे पटना जं., 12.16 बजे बख्तियारपुर, 12.33 बजे बाढ़, 12.55 बजे मोकामा, 13.53 बजे किउल, 14.21 बजे जमुई और 15.38 बजे झाझा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 21.40 बजे हावड़ा जंक्शन पहुंचेगी.
वापसी में दिल्ली से हावड़ा आने वाली हावड़ा – दिल्ली स्पेशल ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 04091 है जो 12 जून से 20 जुलाई तक प्रत्येक गुरूवार और रविवार को हावड़ा से 23.50 बजे खुलकर अगले दिन 05.13 बजे झाझा, 05.38 बजे जमुई, 06.12 बजे किउल, 06.40 बजे मोकामा, 06.58 बजे बाढ़, 07.16 बजे बख्तियारपुर, 08.15 बजे पटना जंक्शन, 08.53 बजे दानापुर, 09.26 बजे आरा, 10.08 बजे बक्सर, 11.40 बजे डीडीयू सहित अलग अलग स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन दोपहर के 1 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.