Overview:
* अब आरा - बक्सर तक चलेगी नमो भारत रेपिड एक्सप्रेस
* 120Kmph की रफ़्तार से चलेगी नमो भारत रेपिड एक्सप्रेस
* यात्रियों की होगी समय की बड़ी बचत
Namo Bharat Rapid Express: पटना जयनगर के साथ – साथ अब आरा और बक्सर के यात्रियों के लिए भी खुशखबरी जीं हाँ दोस्तों क्योकुं अब आरा और बक्सर जंक्शन तक चलेगी जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड एक्सप्रेस यात्रियों को आरा और बक्सर से जयनगर जाने में समय की होगी बड़ी बचत पूर्व मध्य रेलवे ने इस रूट तक नमो भारत को चलने के लेकर हाल ही में रेलवे बोर्ड को इसकी जानकारी भेज दिए है.
रेलवे बोर्ड की तरफ से इस रूट तक नमो भारत रैपिड एक्सप्रेस चलने की स्वीकृति भी मिल गई है. स्वीकृति मिल जाने से साल 2025 के जून महीने के अंत तक इस रूट तक इस नमो भारत रैपिड एक्सप्रेस का सचालन भी शुरू हो सकती है. आपको बात दे की नमो भारत रैपिड एक्सप्रेस 120Kmph की रफ्तार से चलेगी जिससे इस रूट में इस ट्रेन से सफ़र करने वाले यात्रियों को समय की भी बड़ी बचत होगी.
नमो भारत रैपिड एक्सप्रेस ट्रेन रेल पटरियों पर मेट्रो जैसी सुविधाएं प्रदान करती है. क्योकिं इस ट्रेन में भी ऑटोमैटिक डोर लॉक सिस्टम, आरामदायक सीटें, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स जैसी कई सारे आधुनिक सुविधाएँ यात्रियों को मिलती है. वर्तमान में अभी नमो भारत रैपिड एक्सप्रेस जिसकी गाड़ी संख्या 94803/94804 है.
ट्रेन संख्या 94803 जो जयनगर से सुबह 5:28 बजे खुलकर मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा और बाढ़ होते हुए साढ़े 10 बजे पटना जंक्शन पहुंचती है. वापसी में आने वाली ट्रेन की संख्या 94804 है जो पटना से शाम के 6:05 बजे खुलती है और रात के 11:45 बजे जयनगर पहुंचती है इस ट्रेन में कुल 16 कोच हैं जिसमे 1500 से अधिक यात्रियों आराम से बैठकर अपना सफ़र पूरा कर सकते हैं.