Overview:
* 209 रूपए के खर्च में Jio यूज़र्स 22 दिन निफिकर
* अनलिमिटेड कालिंग के साथ प्रतिदिन मिलेंगे 1GB डेटा
Jio Recharge Plan: Jio यूज़र्स के बल्ले – बल्ले, कम कीमत में मिलेंगे काफी सारे बेनिफिट्स जी हाँ दोस्तों आज हम आपको Jio टेलिकॉम कंपनी के बेहतर रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे है. जिसमे आपको पैसे भी काफी कम लगेंगे और अच्छी वैलिड के साथ बेनिफिट्स भी ज्यादा मिलेंगे. आप सब को हम Jio टेलिकॉम कंपनी के जिस सस्ते प्लान के बारे में बताने जा रहे है उस प्लान की कीमत सिर्फ 209 रूपए है.
अगर कोई भी जिओ यूज़र्स Jio टेलिकॉम कंपनी के इस 209 रूपए वाले रिचार्ज प्लान करवाते है तो यूज़र्स को इस प्लान में सबसे पहले 22 दिनों की पैक वैलिडिटी मिलेगी Jio के 209 रूपए वाले इस प्लान में जिओ यूज़र्स को 22 दिनों की वैलिडीटी में पुरे 22 दिनों तक अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा मिलेगी. उसके आलावा जिओ यूज़र्स को इस प्लान में रोजाना 100 SMS फ्री में करने के लिए मिलते हैं.
यानी की जिओ यूज़र्स को इस प्लान के पुरे 22 दिनों में कुल 2200 SMS भेजने की अनुमति मिलते है. जिओ के मिलने वाली डेटा की बात करे तो जिओ यूज़र्स को ₹209 प्लान में 22 दिनों तक रोजाना 1GB हाई-स्पीड डेटा यूज़ करने के लिए मिलता है. कुल डेटा की बात करे तो इस प्लान में जिओ यूज़र्स को 22 दिनों में कुल 22GB डाटा यूज़ करने के लिए मिल रहा है. इसके आलावा जिओ यूजर्स को इस प्लान में JioTV, JioCinema, JioCloud जैसे ऐप्स का फ्री में सब्सक्रिप्शन मिलता है.