Overview:
* मथुरापुर घाट से मुक्तापुर तक NH 322 को फोरलेन बनाया जा रहा है.
* 58.6 करोड़ की लागत से किया जा रहा है इस सड़क का निर्माण
* दरभंगा जाने वालों लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति
Bihar Fourlane News: बिहार में कुछ ही दिनों में चुनाव होने वाली है इसलिए बिहार सरकार बिहार में इन दिनों कई सारे परियोजनाओं पर काम कर रही है. उन परियोजनाओं में एक परियोजना पर काम बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले में भी बहुत तेजी के काम किया जा रहा है.
जानकारी के लिए आपको बता दे की समस्तीपुर जिले के मथुरापुर घाट से मुक्तापुर तक NH 322 फोरलेन सड़क के निर्माण अभी तेजी से किया जा रहा है. फोरलेन सड़क के साथ – साथ समस्तीपुर शहर के बूढ़ी गंडक नदी पर एचएलआरसीसी पुल भी बनेगा जिसके लिए केंद्र सरकार ने स्वीकृति दे दी है.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 13 जनवरी को प्रगति यात्रा के दौरान समस्तीपुर आये थे उसी दिन नीतीश कुमार ने बूढी गंडक पर पुराने पुल के स्थान पर एक नया एचएलआरसीसी ब्रिज बनाने और मगरदहीघाट से मुक्तापुर तक सड़क को फोरलेन सड़क बनने की घोषणा की थी. घोषणा मिलने के बाद तुरंत इस फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था.
निर्माण कार्य शुरू होने के 24 माह में इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य भी रखा गया है. समस्तीपुर जिले में इस फोरलेन सड़क का निर्माण मथुरापुर से मुक्तापुर आरओबी तक 2.05 किमी लंबी सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा. वही इस फोरलेन सड़क का निर्माण 58.6 करोड़ की लागत से किया जाएगा.
इस फोरलेन सड़क के निर्माण हो जाने से दरभंगा जाने वालों लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी और आवागमन पहले से आसान हो जायेगा. फोरलेन सड़क के आलावा बूढ़ी गंडक नदी पर पुराने स्क्रू पाइल पुल के स्थान पर नया एचएलआरसीसी ब्रिज बनाया जाएगा. यह पुल दो सौ मीटर लंबी होगी. वही इस पुल की चौड़ाई 8 मीटर की होगी.