Overview:
* जून माह में चांदी 8000 रुपए हुआ महंगा
* जबकि जून माह में सोने 2200 रूपए हुआ सस्ता
Patna Gold Silver Price: जून महीने में पटना के सर्फरा बाजार में सोने – चांदी के कीमत आम लोगों को बजट से हुआ बाहर जी हाँ दोस्तों आपको बता दे की पटना के सर्फरा बाजार में मई महीने के मुकाबले जून महीने में चांदी 8000 रुपए बढ़कर 106000 रुपए प्रति किलो हो गई है जबकि सोना 99 हजार से घटकर 96800 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है. इसका सीधा अर्थ यह हुआ की जून महीने में सोने की कीमत में गिरावट हुई है. तो वही चांदी की कीमत में बढ़ोतरी हुई है.
इसलिए जून महीना सोने खरीदने वाले लोगों के लिए अच्छा महीना है जबकि यह महीना चांदी खरीदने वाले लोगों के लिए थोड़ा निराशाजनक महीना है. जून महीने के पहला सप्ताह अब ख़त्म हो गया है. और आज से जून महीने के दूसरा सप्ताह चालू हुई है. पहले सप्ताह के अपेक्षा इस सप्ताह ग्राहकों को सोने की कीमत में कुछ राहत भी मिली है. क्योकिं आज पटना के सर्फरा बाजार में सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. जबकि चांदी खरीदने वाले लोगों के लिए यह सप्ताह भी ग्राहकों में हित में नहीं है. क्योकिं इस सप्ताह भी चांदी की कीमत हाई रेट पर उपस्थित है.
पटना के सर्फरा बाजार में आज 24 कैरेट सोना 97740 रूपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है. जबकि यही सोना कल पटना के सर्फार बाजार में आज से 280 रूपए ज्यादा यानि ₹98,020 रूपए के भाव में बिक रही थी. आज 24 कैरेट सोना में अगर जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 99704 रूपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. वहीं आज बिना जीएसटी जोड़े 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना की कीमत 90000 रूपये और 18 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना की कीमत 73700 रूपये में बिक रहा है. कल के हिसाब से आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना की कीमत में 250 रूपए और 18 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना की कीमत में 210 रूपए की गिरावट दर्ज हुई है.
सोने के आलावा आज 1 किलोग्राम चांदी की कीमत में 1000 रूपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है. आज पटना के सर्फरा बाजार में 1 किलोग्राम चांदी 108000 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है. अगर इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत लगभग 109180 रूपये प्रति किलो हो जाती है. वही कल पटना में 1 किलोग्राम चांदी आज से 1000 रूपए कम यानि 108000 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रही थी पटना में आज हॉल मार्क वाले चांदी के आभूषणों की बिक्री 104 रुपए प्रति ग्राम हो रही है.