Overview:
* अगले 48 घंटे में बिहार में होगी भारी बारिश
* IMD ने अररिया, किशनगंज जिले में जारी किया येलो अलर्ट
Bihar Weather Today: बिहार में मौसम ने पूरी तरह से अभी करपट ले ली है. कुछ दिनों पहले बिहार में वर्षा काफी अच्छी हो रही थी. जिस वजह से पुरे बिहार का मौसम सुहाना लग रहा था. मगर अभी दो – तीनो दिनों से बिहार में वर्षा पूरी तरह से थमी हुई है. जिससे बिहार के लोगों को गर्मी परेशान कर रही है. आपको बता दे की अभी पुरे बिहार के मौसम में गर्माहट देखने को मिल रही है. सुबह में ही तेज धूप निकल जाती है जिससे पुरे दिन उमस भरी गर्मी लोगों को सताती रहती है.
जानकारी के लिए आपको बता दे की रविवार के दिन बिहार के अधिकांश जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया था. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के जानकारी के अनुसार सोमवार और मंगलवार के दिन भी बिहार में मौसम का मिजाज शनिवार और रविवार दिन के अनुसार ही ऐसा ही रहने वाले है. पटना मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार आज और कल बिहार के अधिकांश हिस्सों में तेज धूप और भीषण गर्मी लोगों को महसूस होगी. भीषण गर्मी को लेकर पटना IMD ने बिहार के 26 जिलों में येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है.
पटना IMD ने आज 9 जून सोमवार के दिन बिहार के जिन 26 जिलों में उमस भरी गर्मी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है उन जिलों के लिस्ट में बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय और गया जिले शामिल है.
हालाकिं 10 जून की देर रात्रि से बिहार में मौसम का मिजाज फिर से बदलेगा और गरज चमक के साथ बिहार के कुछ जिलों में हल्की बारिश भी होने की संभावना रहेगी पटना मौसम विभाग के खबर के अनुसार 10 जून के रात्रि को बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार जिलों के एक या दो जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि आज बिहार के सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, अरवल, पटना, जहानाबाद, वैशाली, समस्तीपुर, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगुसराय, मुंगेर, बांका और भागलपुर जिलों में अधिकतम तापमान 40 से 44°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है.