Overview:
* गरीब लोग के बजट से बाहर है सोने - चांदी की ताजा कीमत
* पटना में 24 कैरेट सोना 98940 रूपये प्रति 10 ग्राम है.
* जबकि आज पटना में चांदी 103790 रूपये प्रति किलो है.
Patna Gold Silver Price: सोने – चांदी में निवेश करने वाले लोगोँ को इन दिनों मिलेंगे बहुत सारे फयदे क्योकिं अभी प्रतेयक दिन सोने – चांदी के दामों बहुत बड़ी उछाल देखने को मिलती है. अभी का समय सोने – चांदी में निवेश करने वाले लोगोँ के लिए बहुत ही अच्छा समय है. पटना के सर्फरा बाजार में आज 24 कैरेट सोने की कीमत में 1140 प्रति 10 ग्राम की बढ़त हुई है. वहीं चांदी में भी 1790 प्रति किलो की बढ़त दर्ज की गई है.
पटना के ज्वेलरी बाजार में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 97800 से बढ़कर 98940 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. वही 24 कैरेट सोने की कीमत में जीएसटी जोड़ने पर इसकी कीमत 102000 रूपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. जबकि पटना में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना की कीमत 89860 रूपये है. सोने की सबसे लो कैटोगरी के 18 कैरेट सोना आज पटना के सर्फरा बाजार में 73460 रूपये प्रति 10 ग्राम के भाव में बिक रहा है.
Patna Gold Silver Price: सोने के आलावा आज पटना में चांदी की कीमत 102000 रूपये से बढ़कर 103790 रूपये प्रति किलो हो गई है. वही जीएसटी जोड़ने पर आज इसकी कीमत लगभग 107000 रूपये प्रति किलो हो जाती है. पटना में आज हॉलमार्क चांदी के आभूषण 101 रूपये प्रति ग्राम के भाव में बिक रहे बिक रहे हैं. वही आज पटना के सर्फरा बाजार में आज हॉलमार्क चांदी के आभूषणों का एक्सचेंज रेट 98 रूपये प्रति ग्राम और बिना हॉलमार्क वाले आभूषणों का एक्सचेंज रेट 96 रूपये प्रति ग्राम है.