Overview:

* सिर्फ 3 घंटे में पटना से पूर्णिया
* 18042.14 करोड़ से पटना - पूर्णिया एक्सप्रेसवे का किया जा रहा निर्माण

Patna-Purnea Expressway: पटना – पूर्णिया के बिच आने वाली सभी शहरों हो जाएं खुश बहुत जल्द वाहन फर्राटा करते हुए नजर आएंगे पटना – पूर्णिया एक्सप्रेसवे पर ये बात हम इसलिए कह रहे है की साल 2025 में बिहार में चुनाव है. इसलिए इस साल बिहार को खासकर बहुत सारी फोरलने सड़के, सिक्सलेन सड़के, हाईवे और पुल पुलिया का सौगात मिला है. इन्ही सौगात में पटना – पूर्णिया एक्सप्रेसवे भी शामिल है.

पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे का सौगात मिलने के बाद तुरंत इसका नया रूट मैप भी तैयार कर लिया गया है. वही आपको हम बता दे की पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे का निर्माण 18042.14 करोड़ की लागत से सिक्स लेन सड़क में किया जायेगा. फिलहाल अभी इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया गया है. जिससे उम्मीद है की पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे का निर्माण तीन सालों में पूरी कर ली जाएगी.

Also read: Bihar Weather Today: अगले 48 घंटे में बिहार के इन इलाकों में होगी मुश्लाधर बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Also read: Patna Gold Silver Price: जून माह में चांदी 8000 रुपए बढ़कर 106000 रुपए प्रति किलो हुई, जबकि सोना 99 हजार से गिरकर 96800 रुपए प्रति 10 ग्राम हुई, जाने अभी का ताजा रेट

पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे का नया रूट मैप के अनुसार पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे दिघबारा एनएच-31 हाजीपुर-छपरा रोड से शुरू होगा उसके बाद यह एक्सप्रेस-वे डुमारी बुजुर्ग होते हुए पाटेपुर, राजा पाखर, लक्षमणपुर, जनदाहा से उत्तर, सारंगपुर-सरायरंजन के बीच से एनएच-322 होते हुए चन्दोर मध्य तक जाएगा. फिर चन्दोर मध्य होते चैटा नार्थ होकर रोसड़ा जहांगीर पुर के बीच एनएच-527 से गुजरेगी फिर देवधा होते लगमा से दक्षिण औरा गांव के नजदीक से कुशेश्वर स्थान से दक्षिण (दरभंगा जिला), कढ़डुमर (सहरसा जिला), राजहनपुर-बघवा गांव के दक्षिण से सोनवर्षा कचहरी एसएच-95 होते हरिपुर गांव के दक्षिण होते लगमा-भपटिया के बीच से खजुराहा से उत्तर तक जायेगी.

फिर वहाँ से यह एक्सप्रेसवे बरहारा कोठी (पूर्णिया जिला), दमैली, कजरी नदी काझा, परोरा एवं वनभाग के बगल के पूर्णिया हवाई अड्डा के उत्तर होते गुलाब बाग-कसवा के बीच एनएच-27 फोरलेन के ऊपर से गुजर कर गुलाब बाग-किशनगंज एनएच-27 फोरलेन पर माथुर-डगरूआ के नजदीक मिलकर यह एक्सप्रेस-वे खत्म हो जायेगा. पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे के ना होने से अभी पटना से पूर्णिया का सफर करने में 8 से 9 घंटे का समय लग जाता है. मगर इस सिक्सलेन एक्सप्रेसवे के निर्माण हो जाने से पटना से पूर्णिया का सफर सिर्फ 3 घंटे में ही पूरा कर लिया जायेगा. पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे के इतनी बड़ी लंबाई में 160 से अधिक छेटे-बड़े पुल भी बनाए जाएंगे.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.