Overview:
* BSNL ने पेश किया 90 दिनों वाला रिचार्ज प्लान
* महीने के खर्च होंगे सिर्फ 67 रूपए
BSNL Recharge Plan: अगर आप भी Jio और Airtel टेलिकॉम कंपनी के महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान हो और आप कोई दूसरे टेलिकॉम कंपनी के सिम के तलाश में हो तो आपके लिए भारत संचार निगम लिमिटेड यानि BSNL कंपनी की सिम बेहतर है. BSNL टेलिकॉम कंपनी अपने यूज़र्स को बहुत सारे सस्ते प्लान दे रहे है. जिसमे यूज़र्स को काफी सारे बेनिफिट्स भी मिल रही है.
हाल ही में BSNL टेलीकॉम कंपनी ने अपने यूज़र्स को खुश रखने के लिए 90 दिनों की पैक वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान पेश किया है जिसकी कीमत भी काफी कम है आपको बता दे की BSNL टेलीकॉम कंपनी की 90 दिनों की पैक वैलिडिटी वाला इस रिचार्ज प्लान की कीमत 201 रूपए है जो Jio और Airtel टेलिकॉम कंपनी के रिचार्ज प्लान से काफी ज्यादा सस्ता है.
BSNL Recharge Plan: जानकारी के लिए आपको बता दे Jio टेलीकॉम कंपनी की 90 दिनों की पैक वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान की कीमत 899 रूपए है वही Airtel टेलीकॉम कंपनी की 90 दिनों की पैक वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान की कीमत 929 रुपये है इस कीमत के हिसाब से BSNL टेलीकॉम कंपनी के 90 दिनों की पैक वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान काफी सस्ता है.
हालाकिं BSNL टेलीकॉम कंपनी के इस रिचार्ज प्लान में Jio और Airtel टेलीकॉम कंपनी के जैसी बेनिफिट्स नहीं मिलेगी मगर BSNL टेलीकॉम कंपनी के 90 दिनों की पैक वैलिडिटी वाला इस रिचार्ज प्लान में BSNL यूज़र्स को 90 दिनों तक टॉकटाइम कालिंग की सुविधा मिलेगी इसके आलावा BSNL यूज़र्स को इस प्लान में 300 MB डेली यूज़ करने के लिए मिलेगा. हालाकिं BSNL यूज़र्स को इस प्लान में SMS करने की सुविधा नहीं मिलेगी मगर यूज़र्स को इस प्लान में Hello Tune की सुविधा मिलेगी.