Manjhi-Rivilganj 4 lane: अब छपरा के लोगों को बहुत जल्द जाम से मिल जाएगी मुक्ति क्योकिं अभी बिहार राजय के छपरा जिले के रिविलगंज शहर में मांझी-रिविलगंज फोरलेन सड़क का निर्माण बहुत तेजी से किया जा रहा है. आपको बता दे की छपरा जिले में इस फोरलेन सड़क का निर्माण 3000 करोड़ रूपए की लागत से किया जा रहा है. छपरा जिले में इस फोरलेन सड़क का निर्माण हो जाने से छपरा जिले का विकास भी होगा और साथ ही छपरा जिले के लोगों को इस फोरलेन सड़क का निर्माण से जाम से भी मुक्ति मिल जाएगी.
आपको जानकारी के लिए बता दे की अभी बिहार के छपरा जिले के रिविलगंज नगर पंचायत में इन दिनों तेजी से विकास कार्य चल रहा है. रिविलगंज नगर पंचायत में अभी दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है जिसमे पहला है मांझी-रिविलगंज फोरलेन सड़क और दूसरा बाइपास सड़क है जो रिविलगंज नगर से बिशनपुरा तक जाएगा. फ़िलहाल दोनों का काम अभी युद्ध स्तर पर जारी है. रिविलगंज नगर में इन सड़कों के निर्माण हो जाने से रिविलगंज नगर पंचायत और प्रखंड का तेजी से विकास होगा.
बिहार के छपरा जिले के रिविलगंज नगर में इन फोरलने सड़क के निर्माण हो जाने से बिहार से यूपी का संपर्क सीधा जुड़ेगा. बिहार में इन फोरलने सड़क के निर्माण हो जाने से बिहार से यूपी जाने में समय की भी बड़ी बचत होगी और साथ ही ड्राइवर लोगों इस फोरलने सड़क पर तेज रफ्तार से वाहन भी आसानी से चला सकेंगे. बिहार में इस फोरलने सड़क के निर्माण हो जाने से बिहार से यूपी आना जाना पहले से काफी आसान हो जायेगा. मांझी-रिविलगंज फोरलेन सड़क का निर्माण उत्तरप्रदेश के गाजीपुर, बलिया होते हुए बिहार के रिविलगंज नगर तक की जा रही है.
Manjhi-Rivilganj 4 lane: सड़क निर्माण कंपनी से जुड़े राधेलाल सहनी ने खुद बताया है कि इस मार्ग पर पड़ने वाली सोंधी नदी पर बनने वाले पुल का 80% काम पूरा हो चुका है. आने वाले 5 से 6 महीनों के भीतर ही इस पुल का निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा. वहीं अभी फ़िलहाल इस फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य भी 60% से अधिक किया जा चुका है. जिससे उम्मीद यह जताई जा रही है अगले डेढ़ से दो सालों में मांझी-रिविलगंज फोरलेन सड़क बनकर तैयार हो जाएगी.