Bihar Weather Today: बिहार में मानसून का प्रवेश होते ही बिहार का मौसम पूरी तरह से बादल गया है. आपको बता दे की बिहार में मानसून का आगमन 1 जून से शुरू हो गया है. कल 1 जून रविवार के दिनबिहार के दरभंगा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, सहरसा, मधेपुरा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर सहित उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई है.
जबकि आज बिहार में पटना मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार आज बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, और खगड़िया जिले में बारिश होने की संभावना जताई गई है.
वही इन जिलों में से ही 12 जिलों में आज आंधी – तूफान के साथ मुश्लाधर बारिश भी होगी जिसके लिए पटना IMD ने पहले से ही येलो अलर्ट जरी कार दिया है. वही आज बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया जिलों में मेघगर्जन और व्रजपात के साथ – साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने की भी संभावना है.
Bihar Weather Today: 1 जून को बिहार का अधिकतम तापमान 40.6°C दर्ज किया गया. जिससे बिहार की राजधानी पटना, भोजपुर, बक्सर सहित आस पास के जिलों में उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहा. पटना मौसम विभाग के जानकारी के अनुसार अभी से अगले तीन से चार दिनों के दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने की संभावना है. जून माह के दौरान बिहार में औसत सामान्य वर्षा 59.1 मि.मी. हो सकती है.