Namo Bharat Train Bihar: आपको बता दे की भारतीय रेलवे ने पिछले पांच सालो में बिहार राज्यों को कई सारे स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है. जिसमे वन्दे भारत और नमो भारत जैसी शानदार स्पेशल ट्रेन भी शामिल है. पहले से ही बिहार राज्य में जयनगर से पटना के बीच नमो भारत ट्रेन का संचालित हो रही है. मगर अब भारतीय रेलवे के द्वारा बिहार राज्य को एक और नमो भारत ट्रेन का सौगात मिली है.
जानकारी के लिए आपको बता दे की भारतीय रेलवे बिहार के गया से अयोध्या के बीच इस नमो भारत ट्रेन की शुरुआत करने जा रहे है. आपको बता दे की बिहार के गया जंक्शन से उतरप्रदेश के अयोध्या जंक्शन की कुल दुरी 408 KM है जो इस नमो भारत ट्रेन से सिर्फ 6 घंटे में ही कर ली जाएगी. इस ट्रेन की खास बात यह है कि इस ट्रेन के सभी 16 कोच एसी होंगे जिससे यात्रियों को ठंडी और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा.
गया से अयोध्या के बीच चलने वाली यह नमो भारत ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी. सिर्फ रविवार के दिन यह ट्रेन नहीं चलेगी. गया से यह ट्रेन सप्ताह के सभी 6 दिन सुबह 5 बजे बजे खुलेगी और 6 घंटे सफ़र करने के बाद यह ट्रेन दिन के 11 बजे अपनी आखरी स्टोपिज अयोध्या धाम पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन शाम के 5 बजे यूपी के अयोध्या स्टेशन से खुलकर रात के 11 बजे बिहार के गया जंक्शन पहुंचेगी.
गया से अयोध्या के बीच चलने वाली यह नमो भारत ट्रेन का रूट में कई प्रमुख स्टेशन रफीगंज, सासाराम, डीडी उपाध्याय जंक्शन, काशी, वाराणसी जंक्शन, जौनपुर जंक्शन, शाहगंज, अकबरपुर और गोशाईगंज स्टेशन इस रूट में शामिल हैं. वही इस नमो भारत ट्रेन का एसी किराया सिर्फ 500 रूपए ही रखा गया है जो इसे सभी वर्गों के यात्रियों के लिए एक सुलभ और किफायती विकल्प बनाता है. इस ट्रेन में हर कैटोगरी के लोग बैठकर इसमें सफ़र आसानी से कर सकते है.