Airtel Recharge Plan: Airtel टेलिकॉम कंपनी के सिम को यूज़ करने वाले यूज़र्स हो जाएँ खुश क्योकिं आप सभी के बिच Airtel टेलिकॉम कंपनी ने अपने महंगे रिचार्ज प्लान के साथ 77 दिनों की वैलिडिटी वाला एक सस्ता रिचार्ज प्लान को भी पेश किया है जिसकी कीमत भी आम लोगों के बजट में है और इस प्लान में यूज़र्स को काफी सारी बेनिफिट्स भी दिए जा रहे है.
सबसे पहले आपको बता दे की Airtel टेलिकॉम कंपनी के 77 दिनों की वैलिडिटी वाला इस सस्ते रिचार्ज प्लान की कीमत 489 रुपए है. इस प्लान में यूज़र्स को मिलने वाली बेनिफिट्स के बारे में बात करे तो सबसे पहले इस प्लान के अंतर्गत यूज़र्स को 77 दिनों की लंबी पैक वैलिडिटी में 77 दिनों तक अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा मिलेगी. अनलिमिटेड कालिंग के साथ – साथ इस प्लान में Airtel यूज़र्स को कुल 600 फ्री SMS करने की भी सुविधा मिलेगी.
इस प्लान में मिलने वाली डेटा की बात करे तो इस प्लान में Airtel यूज़र्स को 77 दिनों की लंबी पैक वैलिडिटी में कुल 6GB डेटा ही यूज़ करने के लिए ही दिया जायेगा. जिससे Airtel टेलिकॉम कंपनी का यह प्लान उन लोगों के लिए बेहतर है जिसे कम नेट की जरुरत होती है. ज्यादा नेट में 77 दिनों की लंबी पैक वैलिडिटी में Airtel टेलिकॉम कंपनी का एक और सस्ता प्लान है जिसकी कीमत 799 रूपए है.
आपको बता दे की Airtel टेलिकॉम कंपनी का 799 रूपए वाले रिचार्ज प्लान में यूज़र्स को 77 दिनों तक रोजाना 1.5GB डेटा यूज़ करने के लिए मिलेगा. डेटा मिलने के साथ – साथ इस प्लान में Airtel यूज़र्स को 77 दिनों तक अनलिमिटेड कालिंग के साथ – साथ रोजाना 100 SMS भेजने की भी अनुमति मिलेगी. इसके आलावा Airtel यूज़र्स को इस प्लान में फ्री नेशनल रोमिंग का भी ऑफरमिल रहे हैं.