Bihar Weather Today: इस महीने रोज दिन बिहार में कही ना कही बारिश हो रही है जिस वजह से इस महीने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत है. अभी से लेकर इस महीने के 31 मई तक प्रतेयक दिन बिहार में कही न कही वर्षा होने की संभावना पटना मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है. आज भी बिहार में 12 जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
कल शुक्रवार के दिन भी बिहार के पश्चिम चंपारण, नवादा, जमुई, सारण, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, अरवल, गोपालगंज और सीवान जिलों में बारिश हुई थी. हालाकिं आज उतर बिहार के सभी 19 जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने की चेतावनी पटना मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई है. जबकि दक्षिण बिहार के 12 जिलों में आज रिमझिम बारिश को लेकर IMD के द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
पटना IMD के रिपोर्ट के अनुसार आज यानि 24 मई से लेकर 31 मई तक पुरे बिहार के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा 10 से 50 मिमी होगी जबकि बिहार के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है. इस दौरान राज्य के अधिकांश जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात और हवाओं की गति 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की भी संभावना जताई गई है.
24 मई को बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी और दरभंगा जिले में मेघगर्जन और व्रजपात के साथ तेज हवा 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. इसके साथ – साथ इन सभी जिलों में आंधी तूफान के साथ हल्की सी रिमझिम बारिश भी देखने को मिलेंगे.
बिहार में 24 मई शनिवार के दिन बिहार के अधिकांश जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए रहेंगे. आज बिहार की राजधानी पटना में भी बादल छाए रहेंगे. पटना में आज बारिश होने की संभावना 10 फीसदी है. जबकि नमी 83 फीसदी रहेगी. पटना में आज हल्की बारिश के साथ दिनभर 11 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलती रहेगी. वही आज बिहार के इन सभी जिलों दिन का अधिकतम तापमान 30°C के आस पास रहेगा.