Bihar Summer Special Train: बिहार में सबसे ज्यादा गर्मी जून महीने में ही रहती है. जून महीने में ज्यादा गर्मी होने के वजह से बिहार में इस महीने गर्मी छुट्टी रहती है. इस महीने में गर्मी छुट्टी के चलते अक्सर बिहार से लोग घुमने के लिए अन्य शहर जाते है तो वही इस महीने बिहार से बाहर रह रहे लोग भी अपने घर गर्मी छुट्टी मनाने आते है.
जिस कारण जून महीने में बिहार आने वाली सभी ट्रेनों में काफी मात्रा में भीर बढ़ जाती है. इस समस्या के निदान को लेकर भारतीय रेलवे जून महीने में दक्षिण भारत से बिहार के पटना, दानापुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है जिससे यात्रियों को दक्षिण भारत से बिहार आने में सीट भी उपलब्ध मिलेंगे और अन्य बिहार आने वाली ट्रेनों में भीर भी काफी कम हो जाएगी.
दक्षिण भारत से बिहार के लिए इस दिन से चलेगी स्पेशल ट्रेन
जानकारी के लिए आपको बता दे की भारतीय रेलवे दक्षिण भारत के बेंगलुरु शहर और चर्लपल्ली से बिहार के दानापुर और पटना शहर के लिए स्पेशल ट्रेन को 1 जून 2025 से लेकर 1 अगस्त 2025 तक चलाई जाएगी. ट्रेन संख्या 03251 जिसका नाम दानापुर-एसएमवीबी बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन है जो 1 जून 2025 से 29 जून 2025 तक सप्ताह में हर रविवार और सोमवार के दिन दानापुर से चलेगी.
वही ट्रेन संख्या 03252 जिसका नाम एसएमवीबी बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल ट्रेन है जो 3 जून 2025 से लेकर 1 जुलाई 2025 तक सप्ताह हर मंगलवार और बुधवार के दिन बेंगलुरु से चलेगी. दोनों ही ट्रेन इस एक महीने में कुल 9 फेरे लगायेगी. इसके आलावा दानापुर और बेंगलुरु के बिच एक और स्पेशल ट्रेन चलेगी जिसका नाम दानापुर-एसएमवीबी बेंगलुरु- दानापुर स्पेशल ट्रेन है.
जिसकी गाड़ी संख्या 03259 और 03260 है. ट्रेन संख्या 03259 जो 3 जून 2025 से लेकर 24 जून 2025 तक सप्ताह में हर मंगलवार को दानापुर जंक्शन से चलेगी. जबकि वापसी में ट्रेन संख्या 03260 जो 5 जून 2025 से लेकर 27 जून 2025 तक सप्ताह में हर गुरुवार के दिन बेंगलुरु जंक्शन से चलेगी. इस दौरान यह एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन दोनों बगल से कुल 4 – 4 फेरे लगायेंगे.
दानापुर – बेंगलुरु के आलावा पटना-चर्लपल्ली के बिच भी जून महीने से स्पेशल ट्रेन चलेगी जिसका नाम पटना-चर्लपल्ली- पटना स्पेशल ट्रेन है. पटना से चर्लपल्ली के लिए जाने वाली ट्रेन का संख्या 07255 है जो 2 जून 2025 से लेकर 30 जुलाई 2025 तक सप्ताह में हर सोमवार और बुधवार के दिन पटना से चलेगी. वही वापसी में चर्लपल्ली से पटना आने वाली ट्रेन का ट्रेन संख्या 07256 है जो 4 जून 2025 से लेकर 1 अगस्त 2025 तक सप्ताह में हर बुधवार और शुक्रवार के दिन चर्लपल्ली से चलेगी. दोनों ही ट्रेन इस सफ़र में कुल 18 फेरे लगायेंगे.