Bihar New Bypass Road: आपको बता दे की बहुत जल्द बिहार में 12 किलोमीटर की लंबाई में एक नया बाईपास सड़क का निर्माण किया जायेगा. इस सड़क के निर्माण हो जाने से विशेषकर गोपालगंज शहर को जाम से मुक्ति मिल जाएगी. आपको बता दे की बिहार में इस बाईपास सड़क का निर्माण बिहार के मांझा प्रखंड के दानापुर एनएच 27 से लेकर तुरकाहां एनएच 531 तक 12Km की लंबाई में किया जायेगा.
आपको बता दे की बिहार में इस नए बाईपास सड़क के निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग के द्वारा भूमि सर्वे और सड़क की मापी का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. जानकारी के लिए आपको बता दे दानापुर एनएच 27 से तुरकाहां एनएच 531 तक करीब 45 फीट चौड़ी में इस बाइपास सड़क का निर्माण किया जायेगा जिसमे 126.54 करोड़ रुपये की टोटल खर्च करनी है. बिहार में इस नए बाईपास सड़क के निर्माण हो जाने से बिहार के बेतिया-मोतिहारी-सिवान जिलों के लोगों को आने जाने में काफी आसान सुविधा हो जाएगी.
बिहार में यह नए बाईपास सड़क मांझा प्रखंड के दानापुर एनएच 27 से निकलकर मांझागढ़ रेलवे क्रॉसिंग होते हुए मांझा पुरानी बाजार नहर, नारायणी विशुनपुर, देवापुर शेखपुदील, कबिलासपुर होते हुए तुरकाहां एनएच 531 तक पहुंचेगी. बिहार में इस नए बाइपास सड़क के बन जाने से बिहार के पूरब दिशा से मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण की ओर जाने वाले लोगों को अब गोपालगंज शहर में नहीं आना पड़ेगा. जिससे गोपालगंज शहर के लोगों को अब जाम से भी छुटकारा मिल जायेगा.
हालाकिं अभी इस बाईपास सड़क के ना होने से बिहार के पूरब दिशा से मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण की ओर जाने वाले लोगों को गोपालगंज शहर में पर्वेश करके जाना होता है जिससे गोपालगंज शहर में बहुत बड़ी जाम लग जाती है मगर अब इस नए बाईपास सड़क के बनने से गोपालगंज जिले के लोगों को ज्यादा फायदा मिलेगा. क्योकिं अब गोपालगंज के शहर से गन्ना ढुलाई में होने वाली जाम की समस्या से भी लोगों को छुटकारा मिलेगी.