Bihar Weather Report: पिछले कुछ दिनों से बिहार का मौसम आम लोगों के हित में है. पिछले हप्ते से हर दिन बिहार में किसी न किसी जगह पर बारिश होती है जिस वजह से पुरे बिहार का मौसम दिन भर सुहाना रहता है. रात को लोगों को ठंडी हवा लगता है तो सुबह में आकाश में बादल छाए हुए रहते है. जबकि दिन में हल्की हवा के साथ – साथ बारिश भी देखने को मिलते है.
पिछले कुछ दिनों से बिहार में भारी बारिश और तेज आंधी से बिहार के लोगों को गर्मी से बहुत बड़ी राहत मिली है. आज यानि 20 मई मंगलवार के दिन बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, और पूर्वी चम्पारण जिलों में आंधी – तूफान के साथ भारी बारिश को लेकर पटना मौसम विभाग ने लोगों को पहले से ही इसकी चेतावनी दे दी है. इसके अलावा उतर बिहार के सभी ज़िलों में आज मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना पटना मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है.
आज बिहार के 27 जिलों जिसमे बक्सर, भोजपुर, पटना, अरवल, नालंदा, जहानाबाद, बेगूसराय, शेखपुरा, खगड़िया, मुंगेर और भागलपुर जैसे 27 जिलों में हल्की बारिश होने के साथ – साथ 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बहने की संभावना भी पटना मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है. बिहार के इन 27 जिलों में हल्की बारिश को लेकर पटना IMD के द्वारा ऑरेंज अलर्ट भी जारी कार दिया गया है.
जबकि आज बिहार के 11 जिलों में भारी बारिश को लेकर पटना IMD के द्वारा येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. आपको बता दे की बिहार में पिछले कुछ दिनों से वर्षा होने से बिहार के लगभग सभी जिलों के तापमान में भी बहुत गिरावट दर्ज की गई है. आज बिहार की राजधानी पटना में 32.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान और 25.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.