भीषण गर्मी को देखते हुए बहुत जल्द ही गर्मी छुट्टी भी होने वाली है. हालाकिं गर्मी छुट्टी होने से पहले ही ट्रेनों में काफी संख्या में भीर बढ़ी हुई है. इस भीर को कम करने के लिए भारतीय रेलवे कई सारे जगह से स्पेशल ट्रेन चला रही है. जिसमे एक स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से भागलपुर और भागलपुर से नई दिल्ली के लिए चली है. जिसकी ट्रेन संख्या 04068 और 04067 है. आपको बता दे की इस स्पेशल ट्रेन को 11 मई से लेकर 10 जुलाई तक चलाई जाएगी.
ट्रेन संख्या 04068 जो साल 2025 के 11 मई से लेकर 9 जुलाई तक प्रत्येक सप्ताह के रविवार एवं बुधवार के दिन नई दिल्ली जंक्शन से दोपहर के 2 बजे खुलेगी और अगले दिन 02.50 बजे डीडीयू साढ़े 7 बजे बिहार के पटना जंक्शन पहुंचेगी. वहां से कहने के बाद यह स्पेशल ट्रेन 10.40 बजे किउल जंक्शन उसके बाद अन्य कुछ स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर के 13.30 बजे अपनी आखरी स्टोपिज भागलपुर जंक्शन पहुंचेगी.
फिर भागलपुर से वापसी में दिल्ली जाने वाली ट्रेन 04067 जो साल 2025 के 12 मई से लेकर 10 जुलाई तक प्रत्येक सप्ताह के सोमवार एवं गुरूवार के दिन भागलपुर जंक्शन से दोपहर के साढ़े 2 बजे खुलकर शाम के 17.15 बजे किउल, 20.45 बजे पटना एवं अगले दिन 01.10 बजे डीडीयू जंक्शन उसके बाद कुछ स्टेशनों पर रुकते हुए साढ़े 2 बजे अपनी आखरी स्टोपिज नई दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी.
हालाकिं भारतीय रेलवे इस गर्मी छुट्टी से पहले स्पेशल ट्रेन चलाने के साथ – साथ तीन जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि में भी विस्तार देने का निर्णय दिया है. ट्रेन संख्या 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन स्पेशल ट्रेन अब 16 मई से 27 जून तक प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार को चलेगी. वही गाड़ी संख्या 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर क्लोन स्पेशल अब 17 मई से 28 जून तक प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को चलाई जाएगी.