Gold Silver Rate Today: सोना – चांदी अभी के समय में लोगों के लिए बहुत ही कीमती चीज हो गई है. क्योकिं दिन पर दिन सोना – चांदी के दामों ने लोगों को होश उड़ा दिए है. हालाकिं आज बिहार की राजधानी पटना में सोना और चांदी की कीमतों में अचानक गिरावट देखने को मिली है. पटना में आज 1 किलोग्राम सोना और चांदी की कीमतों में 100 रूपए की गिरावट देखने को मिली है.
कल पटना के सबसे लोकल जाने माने सर्फरा बाजार में 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 99,000 रूपए थे. जबकि कल के अपेक्षा आज पटना में 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 100 रूपए घटकर 98,900 रूपए हो गई है. वही कल पटना के सर्फरा बाजार में 1 किलोग्राम सोने की कीमत 9,84,000 रूपए थे जो कल से आज 100 रूपए घटकर 9,83,900 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.
वही आपको बता दे की आज पटना में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 90,190 रूपए है. जो कल दिनों पटना के सर्फरा बाजार में 90,200 रूपए के भाव में मिल रही थी. जबकि सोने की सबसे सुधता सोना 24 करेट कल पटना के सर्फरा बाजार में 98,400 रूपए के प्रति 10 ग्राम के भाव में बिक रही थी. लेकिन आज वह सोना 98,390 रूपए के प्रति 10 ग्राम के भाव में बिक रही है.